बिग बॉस 17′ में 29 अक्टूबर को हुआ बड़ा बवाल जी हां कल कि रात BIGG BOSS में काफी मसालेदार थी। कल के एपिसोड में जहा समर्थ जुरेल की एंट्री से घर में टेंशन पैदा हो गई, तो वही दूसरी तरफ अभिषेक को लगा बड़ा झटका। वही अरबाज खान और सोहेल खान ने घरवालों की लगा दी क्लास।

BIGG BOSS के घर में आया भूचाल

बता दें बिग बॉस 17′ में जहां अब से हर शुक्रवार और शनिवार को सलमान खान ‘वीकेंड का वार’ होस्ट करेंगे। तो वहीं हर रविवार भाई सोहेल खान और अरबाज खान कंटेस्टेंट्स को रोस्ट करते नजर आएंगे। जिसकी शुरुआत कल 29 अक्टूबर के एपिसोड से हो चुकी है। अरबाज और सोहेल मिलकर किसकी क्लास लगाएंगे, किसो रोस्ट करेंगे यह देखना काफी दिलचसप होगा साथ ही आपको बता दें कि घर में मनस्वी ममगई और समर्थ जुरेल जो कि दो नए वाइल्ड कार्ड है जिनकी कल BIGG BOSS के घर में एंट्री हुई है। जिसके साथ ही BIGG BOSS के घर का तापमान काफी बढ़ा हुआ है। कई के रिस्तो में खटास आ गयी है तो कुछ का चेहरा ही उत्तर गया है।

हुई BIGG BOSS के घर में न्यू एंट्री

बता दें वाइल्ड कार्ड समर्थ जुरेल की एंट्री से घर का पारा बढ़ गया। खासकर ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार की जिंदगी में तूफान आ गया। आपको बता दें ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि समर्थ जुरेल ने खुद को ईशा का बॉयफ्रेंड बताया और आते ही उनका अभिषेक से पंगा भी हो गया। इस वक्त BIGG BOSS के घर का माहौल काफी गर्म है। आपको बताते चले कि समर्थ जुरेल कि वाइल्ड कार्ड एंट्री से सब से बड़ा धका अभिषेक को लगा है। एपिसोड की शुरुआत होते ही अभिषेक बुरी तरह रोने लगते हैं। सभी घरवाले उन्हें चुप करवाने की कोशिश भी करते हैं। ईशा मालवीय के लिए यह मुश्किल समय हो सकता है क्योकि उनका पास्ट और प्रेजेंट प्यार यानि कि अभिषेक और समर्थ जुरेल दोनों 24 घंटे आमने सामने रहेंगे। अब देखना यह होगा कि समर्थ की एंट्री के बाद ईशा और अभिषेक की जिंदगी में किस कदर भूचाल आता है। साथ ही यह भी देखना दिलचस्प होगा कि ईशा इन दोनों में से किसे चुनेगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version