सलमान खान का सबसे चर्चित शो बिग बॉस का 17वां सीजन Colors और JioCinema पर 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। बिग बॉस के इस नए 17वें सीजन के साथ एक बार फिर सलमान खान बतौर होस्ट वापसी करेंगे। बता दें कि हाल ही में शो के कुछ प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए है।इस वीडियो में आप देख सकते है कि सलमान छोटे बालों के साथ नए लुक में दिखाई दे रहे हैं। क्या है प्रोमो वीडियो में आइए जानते हैं l

आप देख सकते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए बिग बॉस 17वें सीजन के प्रोमो में सलमान एक बॉम्ब के तार काटने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म “टाइगर 3” में भी इसी लुक में दिखाई देंगे। क्या है प्रोमो वीडियो में?

क्या है प्रोमो वीडियो में?

सलमान बोले- आग से खिलाएंगे, धमाका कराएंगे l बता दें कि प्रोमो वीडियो में सलमान बॉम्ब के सामने बैठे हुए हैं और कहते हैं- अरे! ये भी कोई बॉम्ब है, इससे भी ज्यादा एक्सप्लोजिव सदस्य आएंगे। इसके बाद सलमान गलत वायर काट देते हैं और विस्फोट हो जाता है। बम विस्फोट के बाद आग से बाहर आते हुए सलमान कहते हैं- आग से खिलाएंगे, धमाका कराएंगे। दिल, दिमाग और दम का होगा ये गेम बट ये गेम सबके लिए नहीं होगा सेम!

प्रोमो में जासूस और कव्वाली गायक के लुक में नजर आए सलमान

बता दें कि इसके बाद एक प्रोमो वीडियो में सलमान एक जासूस की भूमिका में दिखाई देते हैं। एक और प्रोमो वीडियो में भी सलमान कव्वाली गायक के लुक में दिखाई देते हैं और यही बात रिपीट करते हैं की इस बार ये गेम सबके लिए नहीं होगा सेम। इस सीजन में शो की टैगलाइन भी यही है।

शो के नए थीम को लेकर क्या है यूजर्स की प्रतिक्रिया?

बिग बॉस के 17वें सीजन के प्रोमो को लेकर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे है l इसके साथ ही वह इस थीम को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि “तुम तो शुरू से ही पक्षपात करते आए हो, तो सबके लिए सेम कैसे होगा गेम! वहीं एक यूजर ने लिखा- वर्ल्ड कप के टाइम कोई लाइव शो नहीं देखेगा, सब रीकैप ही देखेंगे।” जानकारी के लिए बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल बिग बॉस में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट, खुशी-मोहित चौधरीम मोहित सहगल-सनाया ईरानी, सुरभि ज्योति, ईशा मालवीय, इंदिरा कृष्णन जैसे सेलिब्रिटीज शामिल हो सकते हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version