Bigg Boss OTT 2 के वीकेंड का वार एक बार फिर चर्चा में आ गया है, जिसमें बिग बॉस ने एक बार फिर घरवालों की जमकर क्लास लगाई है l बता दें कि डांट खाने वाले कंटेस्टेंट एल्विश यादव, फुकरा इंसान यानी अभिषेक मल्हन और बेबिका धुर्वे थीं l इन तीनो की होस्ट सलमान खान ने जमकर क्लास लगाई l इस बार केवल सलमान खान नहीं बल्कि बिग बॉस ने भी अभिषेक मल्हन को आईना दिखाया है, जिसके चलते शो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है l वहीं फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते दिख रहे हैं l

आपको बता दें कि Bigg Boss OTT 2 के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान द्वारा शुरुआत में बेबिका धुर्वे को टास्क पूरा ना करने पर डांट पड़ती है, जिसके बाद बिग बॉस सलमान खान से सवाल पूछते हैं कि उनके सोशल मीडिया पर कितने फॉलोअर्स हैं? इस पर दबंग खान कहते हैं कि उन्हें नहीं पता. जबकि बिग बॉस कहते हैं कि आपके सभी सोशल मीडिया हैंडल पर लगभग 100 मिलियन फॉलोअर्स हैं और आपको कुछ ही समय में हर पोस्ट पर 10 लाख से ज्यादा कमेंट मिल जाते हैं l इसी के साथ बिग बॉस ने अभिषेक मल्हन को आईना दिखाते हुए कहा, ऐसे सवाल पूछने का उनका मकसद घर के सदस्यों को वास्तविक और वर्चुअल दुनिया के बीच अंतर सिखाना है l बिग बॉस के बाद होस्ट सलमान खान ने भी अभिषेक मल्हन के बारे में बात की l उन्होंने अभिषेक से कहा कि हमारे ध्यान में आया है कि शो के बारे में आपकी कुछ अशोभनीय राय है, जिस पर अभिषेक कहते हैं कि मैंने जद से कहा कि हम शो में दर्शकों को लेकर आए हैं. लेकिन इसे गलत तरीके से पेश किया गया l इस पर होस्ट जवाब देते हुए कहते हैं कि मैं तुम्हें सब कुछ कहने का एक मौका और दूंगा, नहीं तो वह वीडियो या ऑडियो क्लिप दिखाएंगे. इससे साफ लग रहा है कि आप अहंकारी हो रहे हैं l वहीं आगे सलमान ने अभिषेक से कहा कि उन्हें फॉलोअर्स को इम्प्रेस करने के लिए खेलना बंद कर देना चाहिए l उन्होंने अभिषेक पर तंज कसते हुए कहा कि मैं JioCinema, Endemol और शो की तरफ से आपको धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि आपके मुताबिक यह शो आपकी वजह से चल रहा है l

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में बचे कंटेस्टेंट्स :-

बता दें कि पिछले हफ्ते आशिका भाटिया के बाहर होने के बाद शो में पूजा के अलावा अविनाश सचदेव, जद हदीद, मनीषा रानी, जिया शंकर, अभिषेक मल्हन, एल्विश यादव और बेबिका धुर्वे बचे हैं। हाल ही में महेश भट्ट की मुलाकात बिग बॉस ओटीटी 2 हाउस के अंदर बेटी पूजा से हुई। पूजा महेश की पहली पत्नी किरण भट्ट की बेटी हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version