‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में फुकरा इंसान को फलक नाज ने कहा Gay जिसके बाद अभिषेक मल्हार यानी फुकरा इंसान के गुस्साई फैंस ने जमकर फलक नाज पर कमेंट करने शुरू कर दिए l फिलहाल इस हफ्ते अभिषेक मल्हान सबसे ज्यादा चर्चा में रहे l ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2′ दूसरे ही हफ्ते में लड़ाई-झगड़ों और बहसबाजी का लेवल हाई हो गया है।’बिग बॉस ओटीटी 2’ का गेम एकदम रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। फलक अविनाश के साथ मिल कर फुकरा इंसान पर बहुत ही भद्दे कमेंट कर रही है l फलक की बाते सुन कर फुकरा इंसान के फैंस बेहद गुस्से में नजर आ रहे है और फलक को खरी खोटी सुना रहे है l फलक ने फुकरा इंसान की माँ के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया है l शो में पूजा भट्ट से लेकर फलक नाज और अविनाश सचदेव ने उनपर कुछ ऐसे कड़वे रिमार्क कहे जो बिल्कुल भी एक कंटेस्टेंट नहीं बल्कि कम्युनिटी के लिए भी सही नहीं है l

आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 में फलक, बेबीका, अविनाश, पूजा ने मिल कर फुकरा इंसान के लिए बहुत में गन्दी-गन्दी बातें बोली है l जिसके बाद फुकरा इंसान के गुस्साई फैंस उन्हें खरी खोटी सुनाते नजर आ रहे है l फलक नाज और अविनाश सचदेव अभिषेक पर डेरोगेटरी रिमार्क कर रहे हैं। वह उन्हें ‘गे’ और ‘जनानी’ कह रहे हैं।

आखिर अभिषेक मल्हान के साथ पूजा भट्ट ने क्यों खेली चाल?

बता दें कि फुकरा इंसान पर सभी लोग राशन पानी ले कर चढ़ गए है l सभी मिल कर उन पर भद्दे और आपत्तिजनक कमेंट कर रहे है l उनकी परवरिश पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है l बिग बॉस ओटीटी 2 में फलक, बेबीका, अविनाश, पूजा ने मिल कर फुकरा इंसान के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया जो समाज की नजरों में भी इंसानियत को शर्मसार करने वाली बात है l अभिषेक मल्हान के साथ सबसे ज्यादा गलत पूजा भट्ट किया l पूजा भट्ट तो यूट्यूबर अभिषेक मल्हान की परवरिश पर भी सवाल उठाने से जरा सी भी नहीं कतराई वह बार बार उनके फॉलोअर्स पर सवाल कर चुकी हैं। जबकि ये फॉलोअर्स और यूट्यूब एक कंटेस्टेंट का काम है। अब सवाल यह खड़ा होता है कि पूजा भट्ट क्यों अभिषेक के काम-कंधे पर कमेंट कर रही है l

बता दें जब फुकरा इंसान उनके पास अपना पक्ष लेकर आए, ‘मैम मैंने गलती की और मुझे इसकी सजा मिल चुकी है। अब हमें इस टॉपिक को यहीं खत्म कर देना चाहिए।’ तो इस पर वह भड़क गईं। उन्होंने कहा कि फुकरा इंसान गलती के बाद भी सीना चौड़ा कर रहे हैं। पूजा की बातों से साफ साफ नजर आ रहा है कि पूजा अभिषेक यानी फुकरा इंसान को पसंद नहीं करती है l तभी वह हमेशा ही अभिषेक के लिए कई तीखी बातें बोलती नजर आती है l बेशक उन्होंने टास्क में उन्हें हार्ट दिया हो लेकिन इसे भी वह लड़ाई झगड़ों में इस्तेमाल करके यूट्यूब पर निशाना साधती रही हैं। इस दौरान अभिषेक अकेले पड़ गए। ये देखते हुए तो बिग बॉस ने भी उनसे बात की और उनकी तारीफ की कि कम से कम उन्होंने अपनी गलती तो मानी।

फुकरा इंसान के फैंस ने फलक नाज को किया जमकर ट्रोल :-

बता दें कि अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान फिलहाल बिग बॉस ओटीटी 2 में अपने गेम से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। घर में दूसरी लड़कियों को जिस तरीके ट्रीट कर रहे हैं, वो भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। बिग बॉस ओटीटी 2 में काफी दिनों पहले फुकरा इंसान अभिषेक मल्हान और शीजान खान की बहन फलक नाज के बीच जमकर लड़ाई हुई। लड़ाई के दौरान फलक ने गुस्से में आकर अभिषेक को जनानी कह दिया। जिसके बाद अब फलक को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है l हाल ही में फलक नाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह फुकरा इंसान, ‘जनानी’ और ‘छक्का’ कहती नजर आ रही हैं। इससे उनके फैंस भड़के हुए है और फलक को खरी-खोटी सुना रहे हैं।

अभिषेक मल्हान ने फलक को कमजोर कंटेस्टेंट क्या कह दिया दोनों के बीच हुई बहस ने एक युद्ध का रूप ले लिया l अभिषेक के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर एक्ट्रेस को आलोचना का सामना करना पड़ा। कमेंट में से एक में लिखा था, “यह बेतुकी टीम है, लोग व्यक्तिगत रूप से उन्हें गोल्ड डिगर बताकर हमला कर रहे हैं और जब कोई उन्हें आईना दिखाता है तो वे हाइपर हो जाते हैं। अब वे राष्ट्रीय टीवी पर न केवल अभिषेक बल्कि पूरे समुदाय का अपमान कर रहे हैं। मैं नहीं जानता कि आईटीवी मुझे कितना निराश कर सकता है।” एक अन्य ने लिखा, “इसकी क्लास लेनी ही होगी WKV पर सलमान खान अगर आप सच में असली है तो इन नेपो गैंग और इस निम्न वर्ग की महिलाओं का समर्थन नहीं करेंगे।” एक अन्य फैन ने कमेंट किया, “इन्हें शर्म आनी चाहिए सालों को या मैं बोलता हूं सलमान को भी जो बेबिका या पूजा को सपोर्ट कर रहे हैं।” एक अन्य ने ट्वीट किया, “फलक नाज बहुत निगेटिव और जहरीली हैं।” फैंस का मानना ​​है कि सलमान खान को फलक नाज से उनकी हरकतों के बारे में बात करनी चाहिए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version