Image Provide : फाइल फोटो
BSNL के सस्ते रिचार्ज ने ग्राहकों की कराई मौज।

सरकारी टेलिकॉम एजेंसी बीएसएनएल ने अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स से करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। BSNL के किफायती प्लान्स ने जहां मोबाइल यूजर्स को महंगाई से बचने का ऑप्शन दिया है वहीं इससे Jio-Airtel और Vi की टेंशन कई गुना बढ़ गई है। जुलाई के महीने के बाद से बीएसएनएल ने लिस्ट में कई सारे सस्ते प्लान्स जोड़े हैं। BSNL की लिस्ट में एक ऐसा प्लान है जो ग्राहकों को 180 दिन की लंबी वैलिडिटी देता है।

BSNL के पास हैं लंबी वैलिडिटी के शानदार प्लानस 

टेलिकॉम सेक्टर में सिर्फ बीएसएनएल ही है जो सबसे कम कीमत में ग्राहकों को लंबी वैलिडिटी के साथ दूसरे ऑफर्स दे रही है। BSNL के मुकाबले जियो, एयरटेल और वीआई के पास लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान्स के ऑप्शन भी कम मिलते हैं। BSNL की लिस्ट में आपको 70 दिन, 105 दिन, 130 दिन, 150 दिन, 160 दिन और 200 दिन वैलिडिटी के साथ साथ 365 दिन और 395 दिन की वैलिडिटी का भी ऑप्शन मिलता है।

अगर आप कम दाम में लंबे समय तक डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा चाहते हैं तो आप सरकारी कंपनी का 180 दिन वाला प्लान खरीद सकते हैं। बीएसएनएल का यह रिचार्ज प्लान ग्राहकों को एक बार में ही 6 महीने के लिए रिचार्ज की टेंशन से फ्री कर देता है।

BSNL ने एक प्लान से दूर कर दी बड़ी टेंशन

बीएसएनएल के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 1000 रुपये से भी काफी कम कीमत में आता है। आप सिर्फ 897 रुपये खर्च करके छह महीने के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो सकते हैं। इस रिचार्ज प्लान में बीएसएनएल की तरफ से 180 दिनों के लिए सभी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसमें लोकल और एसटीडी कॉल्स दोनों ही शामिल हैं। रिचार्ज प्लान में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।

डेटा बेनिफिट्स के हिसाब से यह प्लान उन यूजर्स को थोड़ा वीक लग सकता है जिन्हें अधिक डेटा चाहिए। हालांकि अगर आप एक सामान्य यूजर हैं जिन्हें सिर्फ वॉट्सऐप पर मैसेज या फिर वॉइस कॉल के लिए डेटा चाहिए तो यह एक बेस्ट ऑप्शन बन जाता है। 897 रुपये के प्लान में बीएसएनएल अपने ग्राहकों को कुल 90GB डेटा ऑफर करता है। मतलब आप हर दिन करीब  500MB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।

BSNL के इस प्लान में डेली मिलेगा 2GB डेटा

अगर आ अधिक इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो आप बीएसएनएल का 997 रुपये वाला प्लान खरीद सकते हैं। इस प्लान में आपको डेली 2GB हाई स्पीड इंटरनेट दिया जाता है। हालांकि इस रिचार्ज प्लान में आपको सिर्फ 160 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। 160 दिनों में आप कुल 320GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री एसएमएस भी ऑफर किए जाते हैं।

BSNL ने लॉन्च की IFTV सर्विस

आपको बता दें कि BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी सर्विस लॉन्च कर दी है। बीएसएनएल की तरफ से हाल ही में देश की पहली फाइबर ब्रॉडबैंड आधारित डिजिटल टीवी सर्विस IFTV को लॉन्च किया गया। इस सर्विस को बीएसएनएल ने मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में लॉन्च किया था लेकिन अब कंपनी ने इसे पंजाब जिले के यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। बीएसएनएल ने इस सर्विस के लइए Skypro के साथ पार्टनरशिप की है। इसके जरिए बीएसएनएल यूजर्स फ्री में 500 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फायदा उठा पाएंगे।

यह भी पढ़ें- 2025 की शुरुआत में वनप्लस करने वाला है बड़ा धमाका, OnePlus 13 का टीजर हुआ रिलीज, इंडिया लॉन्च भी कंफर्म

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version