उत्तराखंड में नई टिहरी के चंबा टैक्सी स्टैंड के ऊपर हुए भूस्खलन के मलबे की चपेट में आकर पांच लोगों की जान चली गई। सोमवार दोपहर टैक्सी स्टैंड पर पहाड़ी से भूूस्खलन चंबा पुलिस थाना के पास हुआ था l

बता दें कि उत्तराखंड में नई टिहरी के चंबा टैक्सी स्टैंड के ऊपर हुए भूस्खलन के बाद देर रात एसडीआरएफ ने मलबे से एक और शव बरामद किया है। एक चार महीने के बच्चे के साथ पांच लोगो ने इस हादसे में अपनी जान गवाई है l जानकारी के लिए बता दें कि चार लोगों पूनम खंडूरी (30), चार माह का बेटा सारवील और बहन सरस्वती देवी (45) पत्नी विनोद प्रसाद रतूड़ी निवासी ग्राम रिंडोलए प्रकाश (30) पुत्र फूलदास निवासी ग्राम नवागर, सारज्यूला चंबा के शव प्रशासन ने सोमवार शाम को ही बरामद कर लिए थे। रात करीब साढ़े 12 बजे एक और शव मिला l मृतक की पहचान सोहन सिंह रावत(34) वर्ष पुत्र रुकुम सिंह निवासी बेरगणी गांव थौलधार ब्लॉक के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक सोहन सिंह एक ऑनलाइन कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम किया करता था।

चंबा नई टिहरी मार्ग पर प्रशासन के यातायात पर लगाई रोक

बता दें कि देर रात तक प्रशासन की टीम ने भूस्खलन वाले स्थान से मलबा हटाने का काम जारी रखा। पूरी तरह से मलबा हटाने के बाद सुबह तक चंबा नई टिहरी मोटर मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया है। पहाड़ी से आए भूस्खलन के सैकड़ों टन मलबे में दो कार, एक स्कूटी और बाइक धस गईं। वहां स्थित सार्वजनिक शौचालय भी जमींदोज हो गया। भूस्खलन के मलबे को साफ करने के लिए 6 JCB मशीन और डोजर लगाए गए हैं। भूस्खलन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से थाना के पास के चार घरों को खाली कर परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट किया है।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version