भारतीय विद्यापीठ यूनिवर्सिटी, दिल्ली में पत्रकार लेखिका नीलिमा ठाकुर की “इंस्पायरिंग इंडियन कॉफी टेबल बुक – वॉल्यूम 5” और इंस्पायरिंग इंडियंस अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम युवा शक्ति और महिला सशक्तिकरण को समर्पित था, जिसमें देशभर से 21 प्रेरक व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। समारोह में कई विशिष्ट अतिथियों और सेलिब्रिटीज की उपस्थिति रही, और कार्यक्रम ने समाज सेवा, शिक्षा व पर्यावरण संरक्षण में कार्यरत लोगों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया।
‘इंस्पायरिंग इंडियन कॉफी टेबल बुक’ का विमोचन समारोह
भारतीय विद्यापीठ यूनिवर्सिटी सभागार, दिल्ली में ,धर्मार्थ समर्पण न्यास द, एआर के फाउंडेशन स्टूडियो और कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से “पत्रकार लेखिका नीलिमा ठाकुर जी की इंस्पायरिंग इंडियन कॉफी टेबल बुक – वॉल्यूम 5″और इंस्पायरिंग इंडियंस अवार्ड्स का का भव्य विमोचन समारोह संपन्न हुआ। यह पुस्तक देश व समाज के लिए कार्य करने वाले वास्तविक और प्रेरणादायक व्यक्तित्वों की अनूठी कहानियों को समर्पित है।इस बार का अंक युवा शक्ति और महिला सशक्तिकरण को समर्पित रहा। डायमंड गेस्ट के तौर पर,उद्यमी समाजसेवी सुभाष डावर जी,मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरणविद् श्री मांगे राम चौहान, फिटजी ब्रांड एंबेसडर एवं योगा कोच पंखुड़ी श्रीवास्तव,उद्यमी आर.सी. बंसल जी जगद्गुरु स्वामी संदीपानी जी महाराज शामिल हुए। सेलिब्रिटी अतिथियों में नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियन कुदसिया नजीर, मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड डायना देवी, बॉलीवुड अभिनेता अमित अंतिल, सूफी गायक सागर कथा, एवं फाइव सीजन अकादमी की निदेशक अनुराधा राय विशेष रूप से शामिल हुए। इस कार्यक्रम में डायना मिस एंड मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।जो कि ark फाउंडेशन स्टूडियो का अगला कार्यक्रम होगा।
समाजसेवा के सितारों को सलाम
इंस्पायरिंग अवार्ड्स सेक्शन में इस आयोजन में देश के 21 युवाओं और नारीशक्ति को सम्मानित किया गया, जो समाज में अपने कार्यों से सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत है।ये अवॉर्डी देश के अलग अलग हिस्सों से दिल्ली में जुटे। पूर्वाचल के पी सी एस अधिकारी श्री अजीत प्रताप सिंह जी की वानर सेना को ह्यूमैनिटी अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस संस्था ने कोविंद काल से अब तक हजारों लोगों की मदद की है,विभिन्न क्षेत्रों में।कार्यक्रम में धर्माथ समर्पण न्यास परिवार के द्वारा शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहन सम्मान दिया गया। मुख्य सहयोगी संस्थाएं में समाचार 24 प्लस, दिव्या दिल्ली न्यूज़ नेटवर्क, फाइव सीजन अकादमी, एलाइंस इंडिया, ओरा फूड्स, Suved फूड्स, योगानोमी वैलनेस, हैप्पी योगा, और वर्मा पैथ लैब्स ने सहयोग किया। Ark फाउंडेशन और धर्मार्थ समर्पण न्यास और कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों और मेंबर्स ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया।विशाल एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा हर साल 7 जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के लिए एडॉप्ट किया जाता है। समाज में कार्य करने वाले लोगों को ऐसे कार्यक्रम के द्वारा बड़ा प्रोत्साहन मिलता है।