आप आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को बीते सोमवार 2 नवंबर को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया l गुरुवार को इसके जवाब में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह नोटिस राजनीति से प्रेरित है। केंद्र सरकार पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह नोटिस उनके इशारे पर दिया गया है, ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में प्रचार न कर सकें। इसके साथ ही केजरीवाल ने यह भी कहा है कि ईडी को इस नोटिस को तुरंत वापस लेना चाहिए। आज यानी गुरुवार को 11 बजे केजरीवाल को ईडी के दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।

दिल्ली की सियासत हुई गर्मजोशी

आपको बता दें कि इस दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी की चर्चाओं से दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है। सियासी मुद्दों में इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं कि इससे दिल्ली की आप सरकार पर कोई खतरा होगा। दिल्ली में सरकार आप की ही रहेगी। अब यहां सवाल केवल सीएम की गद्दी का नहीं हैं l इसमें भी अभी यहीं महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं कि ईडी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार नहीं करेगी। परन्तु ऐसा होने की सूरत में भी किसी दूसरे नेता को तुरंत मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा।
अब पार्टी इसके लिए अदालती कार्यवाही का रुख देखेगी। आप नेता जिस तरह दावे के साथ पूरे घटनाक्रम को साजिश करार दे रहे हैं, उसमें माना जा रहा है कि अदालत से राहत मिल जाए। लेकिन अगर मामला इसके उलट होता है तो कानूनी प्रावधानों के हिसाब से फैसला लिया जाएगा।

आप की तैयारी क्या है आइए जानते हैं?

इस दौरान अब सियासी जानकारों का मानना है कि अगर अदालत में मामला लंबा खिंचता है तो ज्यादा संभावना इसी बात की है कि आप अपने किसी विधायक को इसकी जिम्मेदारी दे दे। हाल ही में जो चल रहे हालात हैं उसमे यह बेहतर फैसला होगा। वजह यह हैं कि अगर किसी ऐसे नेता का नाम आप मुख्यमंत्री के तौर पर लाती है, जो विधायक नहीं है तो उसे पहले छह माह के भीतर चुनाव लड़ना पड़ेगा। परन्तु वहीं अब दूसरी तरफ फ़िलहाल आप के लिए चुनावी मैदान में जाना सियासी तौर पर नुकसानदेह भी हो सकता है। आप शायद ही इस तरह को कोई फंसने वाला फैसला ले। वह सुरक्षित तरीके से आगे बढ़ने की रणनीति पर काम करेगी।

ईडी की पूछताछ के दौरान गिरफ्तार हुए आप नेता

बता दें कि जिस तरह मंगलवार मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को लेकर आप नेता आशंका जता रहे हैं, उसके पीछे पूछताछ के दौरान गिरफ्तारी का इतिहास भी रहा है। जानकारी के लिए बता दें पहले भी शराब घोटाले व मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप के तीन नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया वह अभी भी जेल में हैं। दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। यही वजह है कि पार्टी मुख्यमंत्री के गिरफ्तार होने की आशंका जाहिर कर रही है।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version