REPORTED BY SHREYA DUBEY
BIGG BOSS एक रियलिटी शो है जो कि काफी TRP बटोरने वाले शो के नाम से जाना जाता है। बता दें कि BIGG BOSS का हर सीजन धमाकेदार जाता है। उसी को देखते हुए क्रेटर्स टीम ने OTT प्लेटफॉर्म पर BIGG BOSS की शुरुआत की। पहला सीजन उम्मीद पर खरा नहीं उतरा और ना ही उतनी पॉपुलरिटी जमा पाया।बताते हुए चलते है कि फर्स्ट सीजन को करण जोहर ने होस्ट किया था। फर्स्ट सीजन के फ्लॉप होने कि वजह से मेकर्स ने BIGG BOSS OTT सीजन 2 में सलमान खान को होस्ट बनाया और शो ने छप्परफाड़ TRP बटोरी। सीजन 2 धमाकेदार रहा, बीते सोमवार को BIGG BOSS OTT सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले था जिसमें जाने मानें यूटूबर एल्विश ने बाजी मारी और विनर की ट्रॉफी अपने नाम की।
कौन हैं एल्विश यादव
बता दें कि फेमस यूटूबर, स्टार लाइक फेम और लाखों फैंस के चहिते एल्विश यादव ने BIGG BOSS OTT सीजन 2 में एक वाइल्डकार्ड एंट्री के रूप में BIGG बॉस के घर में एंट्री की और BIGG बॉस की ट्रॉफी जीत कर इतिहास रच दिया। इतिहास इसलिए क्योंकि आज तक कोई भी वाइल्डकार्ड वाला कंटेस्टेन्ट विनर नहीं बना है। बता दें की एल्विश यादव गुरुग्राम के पास वजीराबाद गांव के रहने वाले हैं। एल्विश यादव ने बिग बॉस में धमाकेदार एंट्री मारने के बाद जीत हासिल की और अब एल्विश सुर्ख़ियों में है। BIGG BOSS OTT जीत कर एल्विश ने सबका सिस्टम हैंग कर दिया। गुड़गांव यूपी में एल्विश का ही सिक्का चलता हैं। ऐसा माना जाता है की उनके तालुकात बड़े बड़े स्टार्स और पॉलिटीशन्स से हैं।
सब से बड़ा दावेदार
बीते 14 अगस्त यानी सोमवार को BIGG BOSS OTT सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमे ‘राव साहब’ यानी एल्विश यादव विनर बन गए। बता दें कि राव साहब की फैन फॉलोविंग काफी दमदार हैं। उन्हें सिर्फ 15 मिनट में 28 मिलियन वोट मिले जो कि अविश्वसनीय था। एल्विश यादव के दो यूट्यूब चैनल है, जिसमें एक एल्विश यादव व्लॉगस और दूसरा एल्विश यादव के नाम से चलता है। उनके करीब 4.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। एल्विश ने BIGG BOSS के घर में रहते हुए खुद कि जनता के सामने एक अनोखी छवि बनाई जो कि काफी सच्ची और प्योर हर्टेड थी।