मेरा नाम गीता त्रेहन है, मैं एनसीआर दिल्ली में रहती हूं और इस समय मेरी उम्र 62 वर्ष है। मैं एक गृहिणी हूं, लेकिन बचपन से ही पेंटिंग, गायन, नृत्य और अभिनय का शौक रहा है। मेरा सपना था कि मैं एक आर्टिस्ट बनूं, कॉलेज में पढ़ते हुए मेरी शादी हो गई और परिवार की जिम्मेदारियों में सपने पीछे रह गए। बच्चों की परवरिश को ही मैंने अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि माना। जब दोनों बच्चों की शादी हो गई और जीवन थोड़ा स्थिर हुआ, तो मैंने अपने खाली समय में दोबारा अपने शौक पर ध्यान देना शुरू किया—डांस सीखा और दो हिंदी शॉर्ट फिल्मों में अभिनय किया, जिसने मुझे आत्मिक संतोष और नई ऊर्जा दी।

उम्र नहीं, जज़्बा मायने रखता है: गीता त्रेहन की नई उड़ान”

साल 2024 में मेरी मुलाकात मधुर शर्मा जी से हुई, जिन्होंने मुझे मिस मिसेज इंटरनेशनल 2024 दुबई में भाग लेने का अवसर दिया। मेरी फैमिली के समर्थन से मैंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और ब्यूटी इनसाइड आउट का खिताब जीता। इस उम्र में रैंपवॉक करना और मंच पर सम्मानित होना मेरे लिए गर्व की बात रही। इसके बाद मुझे वीआरपी प्रोडक्शन द्वारा जूरी के रूप में बुलाया गया और प्रेरणादायक भारतीयों में विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। अब 2025 में मुझे मिस मिसेज इंटरनेशनल के लिए उत्तर भारत की निर्देशक चुना गया है। मैं उन सभी महिलाओं को प्रेरित करना चाहती हूं जिनके सपने अधूरे रह गए—क्योंकि सपनों को पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती। मैं हृदय से मधुर शर्मा जी और अंशु जी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे यह मंच दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version