कॉमेडी-ड्रामा से भरपुर फिल्म ‘फुकरे’ अपने तीसरे पार्ट को लेकर आ रही है। बॉलीवुड जगत में जहा अगस्त महीना धमकेदार रहा, जहा सनी देओल की ग़दर ने 22 सालो के बाद फिर से अपनी GADAR 2 के साथ धूम मचाई तो वही जेलर, OMG 2 और DREAM GIRL 2 ही सारे सिनेमा घरों में छाई रही तो अब आपको बता दें की सितम्बर की शुरुआत में फुकरे 3 का जोरदार आगाज हो चुका है। ऑडियन्स का मनोरंजन करने के लिए, उनको अपने फिल्म की एंटेरटेनिंग कटेंट से लोट-पोट करने के लिए फुकरे 3 बिलकुल तैयार है।

FUKARE 3 – रिलीज़ डेट

आपको बता दे की बॉलीवुड में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिलों पर छा जाती है। इसी लिस्ट में फुकरे भी आती है। इस फिल्म के दो पार्ट अब तक आ चुके हैं और दर्शकों को इस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। लगातार अपनी रिलीज डेट में बदलाव करने के बाद अब फाइनली यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिलकुल तैयार है। इस फिल्म के हाल ही में, पूरी स्टारकास्ट के पोस्टर सामने आए है। इसके साथ ही मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज डेट पर से भी पर्दा उठाया है। आपको बताते चले की फुकरे का दोनों पार्ट काफी धमाकेदार रहा है।

FUKRE 3 – पोस्टर हुआ रेविल

आपको बता दें कि अभिनेता द्वारा साझा किए गए इस पोस्टर में एक तरफ जहां वह मोर बने नजर आ रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ अभिनेता पुलकित सम्राट लटके हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं, फिल्म में पंडित जी का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी चश्मा लगाए सड़क के बीचों-बीच बैठे नजर आ रहे हैं। वरुण ने पोस्टर शेयर करने के साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज होगा। अभिनेता की इस घोषणा के बाद उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। बता दें कि ‘फुकरे’ फ्रेंचाइजी ने हमेशा सफलता हासिल की है और फिल्म के दूसरे पार्ट, फुकरे रिटर्न्स ने बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सक्सेस हासिल की थी । ‘फुकरे’ का पहला पार्ट 2013 में रिलीज हुआ था, जिसे जनता ने खूब प्यार दिया था। इसी को देखते हुए मेकर्स ने इस फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म रिलीज की। इसी तरह अब तीसरी फिल्म भी रिलीज़ होने जा रही है। इस फ्रेंचाइजी ने चूचा, पंडित जी, भोली पंजाबन जैसे कुछ सबसे पसंदीदा और आइकॉनिक ऑन-स्क्रीन किरदार दिए हैं, जो फुकरे 3 में पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।

अली नहीं होंगे ‘फुकरे 3’ का हिस्सा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फुकरे फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं रहेंगे इस बार अली फजल इस फिल्म की तीसरी फ्रैंचाइजी का हिस्सा नहीं रहेंगे। अली के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह व्यस्त नजर आ रहे है। बताया जा रहा है की एक्टर के पास इस समय फुकरे फिल्म के लिए डेट्स नहीं है। अली ने अपनी डेट्स विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘खुफिया’ के लिए रखी हुई है। ऐसे में ‘फुकरे 3’ की शूटिंग के लिए उनके पास डेट्स नहीं है।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version