नई दिल्ली- G Metropolis Society द्वारा मिस इंडिया quintesential और अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस का आयोजन दिल्ली के मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में किया गया। अवार्ड्स के अंदर बहुत बड़े बड़े लोगों ने शिरकत करि और तमाम ऐसे लोगो को अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस से नवाजा गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किया है और कर रहे है। कार्येक्रम में मुख्य अथिति के रोप्प में बोलीयवुड अभिनेत्री मनीषा लांबा रही जिनके हाथों से अवार्ड्स सबको दिया गया।

मनीषा जी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि G Metropolis Society बहुत अच्छा काम कर रही है और पिछले कई वर्षों से इनके द्वारा ऐसे कार्येक्रम का आयोजन करना अपने आप मे बहुत सरहानीय कार्य है। मिस इंडिया क्विन्टेससेंटियाल फैशन शो में विनर तनिमा बसवास रही और फर्स्ट रनर अप आस्था कश्यप और सेकंड रनर अप सईदा आफरीन रही।सभी आये हुए गेस्ट ने अवार्ड्स ऑफ एक्ससलेंस की प्रशंसा करि और कार्येक्रम का लुफ्त उठाया।कार्य्रकम में जिनको अवार्ड्स से नवाजा गया उन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में बहुत अलग काम किया है और वो अवार्ड्स देने के काबिल भी है।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version