REPORTED BY DEEPIKA RAJPUT
बॉलीवुड के सबसे दमदार एक्टर सनी देओल की फिल्म GADAR 2 ने अपनी कमाई से सबकी पतलून ढीली कर दी है l बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार करने के बाद फिल्म अब 600 करोड़ के टारगेट को पूरा करने में लग गई है l अब देखना यह होगा कि क्या फिल्म GADAR 2 अपना टारगेट पूरा कर लेगी l
बता दें कि सनी देओल की फिल्म GADAR 2 ने अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है l रिलीज के 23 दिन बाद भी फिल्म की कमाई में कोई कमी नहीं आई है l अभी भी फिल्म GADAR 2 के लिए सिनेमा घरो में जोरदार भीड़ देखने को मिल रही है l थिएटर में शनिवार को धुआंधार कमाई करने के बाद अब फिल्म का 24वें दिन यानी रविवार का आंकड़ा भी आ चुका है l
आप सुन कर हैरान हो जाएंगे कि सनी पाजी की फिल्म GADAR 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 23वें दिन 6 करोड़ की कमाई की l इसके साथ ही कुल कमाई का आंकड़ा 493.65 करोड़ के पास पहुंच गया था l अगर बात करें 24वें दिन की कमाई कि तो फिल्म ने संडे को 8 करोड़ का बिजनेस किया है l अगर रविवार के आंकड़े को मिला लिया जाए तो फिल्म का कलेक्शन 500 करोड़ के पार पहुंच गया है l यानी फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 501.37 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही है l
GADAR 2 और JAWAN के बीच कड़ी टक्कर
आकड़ो की माने तो फिल्म GADAR 2 ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ की कमाई की थी l वहीँ जब दूसरे हफ्ते में गई तो बॉक्स ऑफिस पर इसने 134.47 करोड़ का कारोबार किया l इसके साथ ही फिल्म GADAR 2 तीसरे हफ्ते में 63.35 करोड़ की कमाई की l जबकि शुक्रवार को फिल्म ने 5.20 करोड़ रुपए कमाए l आपको बता दें कि वहीं दूसरी तरफ 7 सितंबर को किंग खान की JAWAN रिलीज होने वाली है l अब इसका असर GADAR 2 की कमाई पर देखने को मिलेगा l मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अपने बजट से दोगुना कमाई कर चुकी है l अब देखना यह होगा कि क्या शाहरुख खान की JAWAN सनी देओल और अमीषा पटेल की GADAR 2 को पछाड़ देगी?