GST काउंसिल ने सभी ऑनलाइन गेमिंग और हॉर्स रेसिंग पर 28 फीसदी की दर से टैक्‍स लगाने का फैसला किया गया है l इसके चलते लिस्टेड गेमिंग कंपनियों के शेयर करीब 28 फीसदी तक टूट गए। GST काउंसिल की 50वीं बैठक में यह फैंसला लिया गया है l अब इससे Casinos और ऑनलाइन गेमिंग के लिए ज्‍यादा खर्च करने पड़ेंगे l इसका प्रभाव स्‍टार्टअप्‍स के बिजनेस और इनसे जुड़ी कंपनियों पर पड़ सकता है l बता दें कि ऑनलाइन गेमिंग स्‍पेस में कई लिस्‍टेड शेयर भी हैं l

आपको बता दें कि जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि Casinos और ऑनलाइन गेमिंग इंडस्‍ट्री के लिए GST बड़ा झटका है l यह एक अपकमिंग इंडस्‍ट्री है l इसमें अनलिस्‍टेड प्‍लेयर ड्रीम 11 से लेकर, नजारा टेक और डेल्‍टा कॉर्प जैसी कंपनियां शामिल है l 12 जुलाई के शुरुआती कारोबारी सेशन में डेल्‍टा कॉर्प में 20 फीसदी का लोवर सर्किट लगा. वहीं, नजारा टेक में 4.5 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई है l मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि अनलिस्‍टेड स्‍पेस में कई कंपनियां है l यह बहुत बड़ा झटका है l GST लगाने का फैसला इस इंडस्‍ट्री के सर्वाइवल पर सवाल उठाएगा l इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि पुरे ही अमाउंट पर सीधे-सीधे 28 फीसदी की दर से GST देना है l अगर आप 100 रुपये की बेटिंग कर हैं, तो आपका असल में पैसा 72 रुपये ही लगेगा l

बता दें अनिल सिंघवी का कहना है कि डायरेक्‍ट GST के बाद बेटिंग अकाउंट पर आपको TDS, टैक्‍स वगैरह देने पड़ेंगे l इसमें इंडस्‍ट्री के पास पासऑन करने की गुंजाइश बहुत कम है l लोगो के पास ऐसे में ऑनलाइन गेमिंग करने में ज्‍यादा आकर्षण नहीं रहेगा l वहीं, जिनको गेमिंग की लत है, वो तो करेंगे ही l लेकिन, इंडस्‍ट्री जो बूम कर रही थी, कई सारे स्‍टार्टअप आ रहे थे, बड़ा पैसा आ रहा था, वो शायद मिस होता दिखेगा l लिस्‍टेड कंपनी डेल्‍टा कॉर्प को गेमिंग ऑपरेशंस (Casinos) से 80 फीसदी रेवेन्‍यू आता है l इनका ऑनलाइन गेमिंग अड्डा 52 जिसको IPO लाने की तैयारी थी. अब वो कब आएगा, कैसे आएगा, आगे देखना होगा l इसी तरह नजारा टेक है, जिसका ऑनलाइन गेमिंग से ही एक तिहाई रेवेन्‍यू आता है l ऑनमोबाइल अभी इनके लिए खास बड़ा वॉल्‍यूम नहीं है, इनका भी 14-15 फीसदी रेवेन्‍यू चैलेंज एरिना से आता है l लेकिन जैसाकि पहले बातचीत में मैनेजमेंट का मानना था कि 500 करोड़ के बिजनेस में 2000 करोड़ का बिजनेस बनने की क्षमता थी, उस पर सवाल लगेगा l इसलिए यह ऑनलाइन गेमिंग और कैसिनो वाली कंपनियों के लिए है l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version