KKR vs CSK: कोलकाता और चेन्नई के बीच आज रोमांचक मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा।कोलकाता: पिछले लगातार तीन मैचों में हार से मुश्किल में फंसी कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज आईपीएल मैच में जीत दर्ज करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई की टीम ने पिछले दोनों मैच जीते हैं और उसका लक्ष्य यहां लगातार तीसरी जीत दर्ज करके अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना होगा। केकेआर की शुरुआत हालांकि अच्छी रही थीपहले मुकाबले में मिली हार के बाद उसने लगातार दो मुकाबले जीते। लेकिन उसके बाद टीम लगातार तीन मुकाबले गंवा चुकी है। आखिरी मुकाबले में उसे दिल्ली ने हराया था। दिल्ली की लगातार पांच हार के बाद इस सीजन यह पहली जीत थी।

KKR की मजबूत नहीं थी बल्लेबाज़ी ?

केकेआर को पिछले तीनों मैचों में बल्लेबाजों की सामूहिक नाकामी के कारण पराजय झेलनी पड़ी है। पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ केकेआर के बल्लेबाजों ने 67 गेंदों पर रन नहीं बनाए और पूरी टीम 127 रन पर आउट हो गई थी। हालांकि इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने पिछले मैच में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन उनके साथी बांग्लादेश के लिटन दास नहीं चल पाए थे। ऐसे में नारायण जगदीशन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रखकर गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत किया जा सकता हैदिल्ली के खिलाफ मैच में केकेआर के लिए आंद्रे रसेल का फॉर्म में लौटना सकारात्मक पहलू रहा और टीम को उनसे फिर से आक्रामक पारी की उम्मीद रहेगी। जहां तक गेंदबाजी की बात है तो स्पिनर सुनील नरेन पिछले मैच में नहीं चल पाए थे और वह चेन्नई के खिलाफ मजबूत वापसी करने की कोशिश करेंगे।

संडे सुपर धमाल में कौन मचेगा धमाल ?

आईपीएल 2023 में सुपर संडे में डबल धमाल है। आज दिन का दूसरा मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। एक ओर कम अनुभवी कप्तान नीतीश राणा हैं तो दूसरी ओर कप्तानों के कप्तान कहे जाने वाले एमएस धोनी हैं। न केवल आंकड़ों में धोनी की टीम प्रभावी नजर आती है, बल्कि मौजूदा फॉर्म के मामले में भी कोलकाता पर भारी पड़ती दिख रही है।
ईडन गार्डंस केकेआर का घरेलू मैदान है लेकिन आज यह धोनी के रंग में रंगा हो सकता है। इस करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज का यह इस ऐतिहासिक मैदान पर आखिरी मैच हो सकता है। चेन्नई ने पिछले मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। रुतुराज गायकवाड और न्यूजीलैंड के उनके ओपनर डेवोन कॉन्वे टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं। चेन्नई की स्पिन तिकड़ी मोईन अली, रविंद्र जडेजा और महीष तीक्षणा भी अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार होंगे लेकिन चेन्नई के लिए श्रीलंका का तेज गेंदबाज मथीषा पथिराना तुरुप का इक्के साबित हुए हैं। केकेआर के बल्लेबाजों को उनके सामने संभलकर खेलना होगा।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version