आज मुंबई में ‘इंडिया’ गठबंधन की तीसरी बैठक होने वाली है l कई मुद्दों पर इस बैठक में विचार विमर्श किया गया l जैसे संयोजक, सीट शेयरिंग, गठबंधन के हेड ऑफिस पर चर्चा की जा सकती है l I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में 28 पार्टियों के 62 नेता शामिल होंगे l इस बैठक में विपक्षी गठबंधन के सामने पांच सवाल सुलझाने की चुनौती होगी l

आपको बता दें कि 31 अगस्त गुरुवार यानी आज इंडिया गठबंधन की 2 दिवसीय बैठक मुंबई में होनी है l गुरुवार (31 अगस्त) को शाम 6.30 बजे एक अनौपचारिक बैठक की जाएगी l इसके बाद रात 8 बजे उद्धव ठाकरे की ओर से डिनर दी जाएगी l अगले दिन 1 सितंबर की सुबह 10.15 बजे इंडिया का ग्रुप फोटो सेशन होगा, लोगो (गठबंधन चिन्ह) का अनावरण किया जाएगा l इसके बाद दोपहर 2 बजे महाराष्ट्र कांग्रेस की तरफ से लंच दिया जाएगा l फिर दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी l

मुंबई में किन मुद्दों पर होगा विचार विमर्श?

आपको बता दें कि ‘INDIA’ गठबंधन का 2 दिवसीय बैठक में गठबंधन चिन्ह जारी होगा l गठबंधन के संयोजक के नाम की भी घोषणा हो सकती है l इंडिया’ के कोऑर्डिनेशन कमेटी पर मुहर लग सकती है l गठबंधन के हेड ऑफिस को लेकर भी चर्चा की जा सकती है l ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली और से जुड़े मुद्दों पर आंदोलन का विचार किया जा सकता है l इसके साथ ही गठबंधन के तले कुछ और पार्टियों को लाने की चर्चा हो सकती है और मेनिफेस्टो और सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत भी होने की संभावनाएं हैं l इसके साथ ही बता दें विपक्षी गठबंधन में शामिल पार्टियों ने 450 लोकसभा सीटें चिह्नित कर ली हैं जहां एनडीए के खिलाफ एक उम्मीदवार उतारे जाने हैं l ये सीटें ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बाहर की हैं l इन तीनों ही राज्यों की प्रमुख पार्टियों में से कोई भी अब तक विपक्षी गठबंधन में शामिल नहीं हुई है l

बता दें मुंबई बैठक के दौरान गठबंधन के संयोजक का नाम सामने आ सकता है, इसके साथ ही ये भी संभावना है कि एक से ज्यादा संयोजक बनाए जा सकते हैं l इसके साथ ही बता दें कि बैठक के दौरान कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की बात होगी, कितनी सीटों पर कौन सा दल चुनाव लड़ेगा, इसपर भी बातचीत होगी l सके साथ ही कोऑर्डिनेशन कमेटी के संभावित सदस्यों के नाम पर भी चर्चा हो सकती है और गठबंधन के पीएम चेहरे को लेकर भी एक नाम पर चर्चा की जा सकती है l

बता दें कि नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन में कुछ और पार्टियों के जुड़ने का अनुमान लगाया था, वहीं कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा है किNDA की कुछ पार्टियां ‘INDIA’ में शामिल हो सकती हैं l अब तक इंडिया की दो बैठकें हो चुकी हैं. पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई, तब गठबंधन का नाम तय नहीं था l दूसरी बैठक बेंगलुरु 17-18 जुलाई को हुई, इसमें गठबंधन के नाम पर मुहर लगी. अब तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version