आईपीएल के 16वें सीजन के 23वें मैच में आज यानी रविवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर गुजरात ने दो मैच खेलने उतरी है, जिसमें से एक मैच में जीत, जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है।पिछले मैच में पंजाब किंग्स पर रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद गुजरात टाइटंस का सामना इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स से होगा तो उनका इरादा पॉइंट टेबल में शीर्ष पर काबिज होने का रहेगा। अब तक हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस ने संजू सैमसन की अगुवाई वाली रॉयल्स के खिलाफ तीनों मैच जीते हैं। लिहाजा मनोवैज्ञानिक रूप से उसका पलड़ा भारी होगा।

गुजरात के धुरंधर खिलाडी।

गुजरात के पास क्रुणाल पंड्या, डेविड मिलर, शुभमन गिल, साइ सुदर्शन , विजय शंकर और मोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी हैं। शंकर ने केकेआर के खिलाफ 24 गेंद में 63 रन बनाये थे, लेकिन रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में यश दयाल को पांच छक्के जड़कर केकेआर को चमत्कारिक जीत दिलाई। गुजरात ने दयाल की जगह पंजाब के खिलाफ 34 वर्ष के मोहित को उतारा, जिन्होंने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए और टीम को जीत दिलाई।

RR VS GT के बिच रोमांचक मुकाबला।

दोनों टीमों के कोर खिलाड़ी लगभग वहीं हैं और नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर दबाव का बेहतर सामना करने वाली टीम ही विजयी होगी। राजस्थान के पास शीर्ष क्रम में यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और सैमसन हैं जिन्होंने पावरप्ले का बखूबी इस्तेमाल किया है। बटलर का पावरप्ले में स्ट्राइक रेट 196.6 है। वहीं जायसवाल का पावरप्ले के ओवरों में स्ट्राइक रेट 184 है। देवदत्त पड्डिकल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायेर और जैसन होल्डर के रहते रॉयल्स के बल्लेबाजी क्रम में काफी गहराई है।मैच 7 ;30 बजे अहमदाबाद के श्री नरेंदर मोदी स्टेडियम में खेला जायगा इसका लिवा प्रसारण आप सीधा मैक्स सिनेमा पर देखा जायगा ऐसे ही तमाम खबरों के लिए बने रहिये हमारे साथ और देखते रहिये समाचार 24 प्लस।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version