इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में एक बार फिर विराट कोहली और गौतम गंभीर को आपस में भिड़ते हुए देखा गया. यह सारा मामला सोमवार 1 मई को हुए रॉयल बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मैच के बाद हुआ. मुकाबले में बेंगलुरु ने लखनऊ को उसी के घर में 18 रनों से शिकस्त दी.मैच जीतने के लिए बेंगलुरु टीम ने लखनऊ को 127 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम 108 रनों पर ही सिमट गई. मैचके बाद सभी खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे. इसी दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. यह बहस इतनी तीखी हुई कि बाकी खिलाड़ियों और स्टाफ को बीचबचाव के लिए आना पड़ा.इसके वीडियो और फोटोज काफी वायरल हो रहे हैं. वीडियो में साफ देख सकते हैं कि लखनऊ टीम के अमित मिश्रा और बेंगलुरु टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी बीच बचाव के लिए आय।कोहली और गंभीर के बीच आईपीएल 2013 सीजन में भी जमकर लड़ाई हुई थी. तब गौतम गंभीर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे. मगर इस बार वो लखनऊ टीम के मेंटर हैं। जबकि कोहली बेंगलुरु टीम के पूर्व कप्तान रहे हैं।

विराट कोहली का ब्यान [ट्वीट करते हुए कहा]

विराट कोहली शायद यहां कहना चाहते हैं कि पूरे मामले को लेकर जो कुछ भी समझा जा रहा है वह पूरा सच नहीं है। सोमवार को हुए आईपीएल के एक मुकाबले में मैदान पर विराट कोहली, नवीन उल हक और फिर मैच खत्म होने के बाद लखनऊ के कोच गौतम गंभीर से भिड़ंत हुई थी। यह हर किसी के लिए हैरान करने वाला था। एक मेंटॉर और कोच के रूप में गौतम गंभीर से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं कर सकतेदूसरी ओर, विराट कोहली की महान सचिन तेंदुलकर से तुलना होती है। उनसे भी ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं होती है। कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें युवा अपना हीरो मानते हैं। इस तरह के मामले उनकी छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं। मैच की बात करें तो विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हरा दिया। मैच लो स्कोरिंग रहा। बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 126 रन बनाए थे, जबकि लखनऊ की टीम 108 रनों पर ढेर हो गई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version