21 अगस्त 2022 को मदर हुड क्लब ने जी के 2 , नई दिल्ली में स्थित कुंजुम बुक कैफे में अपने काव्य संकलन ” अंतर्मन” के विमोचन का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। अंतर्मन काव्य संकलन में पचास कवियों द्वारा लिखित कविताओं का शुमार किया गया है। इस काव्य संकलन में कवियों ने अपने अपने अंतर्मन की झलक दिखाने का प्रयास किया है।
हर कवि की छह छह कविताओं से मिल कर बना यह काव्य संकलन निश्चित रूप से पाठकों के अंतर्मन तक निश्चित रूप से पहुंचेगा। कविताओं के इस गुलदस्ते का एक एक फूल अपनी खास महक लिए हुए है।अंतर्मन का संकलन एवं संपादन मदर हुड क्लब की फाउंडर एकता सहगल और क्लब की चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर ने किया है। पुस्तक का विमोचन ,
राही पब्लिकेशंस के डायरेक्टर श्री सुशील भारती, निठारी की पूर्व प्रधान श्रीमति विमलेश शर्मा,और श्रीमति प्रांजलि मल्होत्रा के हाथों संपन्न करवाया गया। कार्यक्रम की मीडिया कवरेज कर रहे समाचार 24 प्लस के फाउंडर श्री हनी सहगल और श्री विकास कुमार झा को भी मदर हुड क्लब के प्रति उन के सतत सहयोग के लिए धन्यवाद स्वरूप सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के शामिल उमंग सरीन, सरमिष्ठा मुखर्जी, सुरक्षा खुराना, अंजु क्वात्रा, मुकेश भटनागर,निधि बंसल, उषा वर्धन शर्मा, अलका सिंह, विवेक कविश्वर , स्नेह दत्त, रश्मी मेहता ने अपनी एक एक कविता पढ़ कर कार्यक्रम को एक नई गति दी। सभी कवियों की कविताओं में भाव और भाषा का अनोखा सम्मिश्रण देखने को मिला ।
सभी कवियों को एक एक उत्तरीय और पौधा दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एकता सहगल, चीफ चीयरिंग ऑफिसर मोनिका गोयल दीवान और इला पचौरी ने किया। वेन्यू स्पॉन्सर रिचिज्म के डायरेक्टर श्री आशीष अग्रवाल, फूड स्पॉन्सर बेक्ड ट्रीट्स की फाउंडर मनीषा अनिल एवं गिफ्टिंग पार्टनर माय लिटिल ग्रीन्स ने समुचित सहयोग दे कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
19अगस्त 2022 को विश्व मानवता दिवस के अवसर पर मदरहुड क्लब ने कुछ समाज सेवियों को उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित करने हेतु चयनित किया। मदर हुड क्लब की फाउंडर श्रीमति एकता सहगल और चीफ हैप्पी नेस ऑफिसर ने बताया कि इस सूची में उन्हीं समाजसेवियों को रखा गया जो मदर हुड क्लब के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में लगातार अपना सहयोग देने के अलावा शिक्षा, नारी सशक्तिकरण, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में अपना योग दान दे रहे हैं। सभी समाजसेवियों को मदर हुड क्लब द्वारा एक एक ट्रॉफी भेंट की गई।
इस सूची में देश भर से जुड़े समाज सेवियों कमल निमोदिया, शांति पासवान, रमेश पासवान, रशमीत कौर बिंद्रा , गीता खरे, अशोक श्रीवास्तव, लिटिल वारियर अथर्व , वीरेंद्र कालरा , विमलेश शर्मा, वंदना सोनी, मुकेश भटनागर, अंजु क्वात्रा ,श्वेता त्यागी और श्रीन वर्धन शर्मा को चयनित किया गया।
21अगस्त 2022 को अंतर्मन नामक काव्य संकलन के विमोचन के अवसर पर दिल्ली एन सी आर से जुड़े समाजसेवी विमलेश शर्मा, वंदना सोनी, श्वेता त्यागी, श्रीन वर्धन शर्मा, मुकेश भटनागर और अंजु क्वात्रा को ट्रॉफी, उत्तरीय और पौधा दे कर सम्मानित किया गया।