भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने हाल ही में दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी जहा वो उपेंद्र कुशवाहा से भी मिले थे, माना जा रहा है कि बिहार चुनाव में बीजेपी पवन सिंह को कैंडिडेट बना सकती है। जानकारी से पता चला है की चंद दिनों पहले ही पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जानलेवा धमकी भी मिली थी, जिसके बाद उनको Y प्लस सिक्योरिटी दी गयी है। और जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ…

सुपरस्टर की पत्नी ने लगाए उनपर गंभीर आरोप…

MX PLAYER के प्रचलित रियल्टी शो RISE AND FALL जिसको अशनीर ग्रोवर होस्ट करते हैं, शो में धमाकेदार एंट्री लेने वाले पवन सिंह अब लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए है। बता दे की पवन सिंह पर उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं, उनकी पत्नी का कहना है की उनको ज़बरदस्ती गर्भपात करने के लिए मजबूर किया गया था, ये उनका खुद का फैसला नहीं था ज़बरन करवाया गया था और अगर ज्योति ने इसका विरोध करना चाहा तो पवन सिंह और उसके परिवार ने ज्योति को इस हद तक टार्चर किया की उनको स्लीपिंग पिल्स तक लेनी पड़ी ज्योति ने ये भी बताया की गर्भपात सिर्फ 1 बार नहीं बल्कि कई बार ज़बरन कराया गया था। इसी बीच ज्योति सिंह के सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो भी धरल्ले से वायरल हो रही है जिसमे वो पवन सिंह के घर जाती है और उनको वहा महिला पुलिस कर्मी मिलती है, जिसको देख वो परेशान होकर अपने वकील को फ़ोन लगाकर कहती है की ये पुलिस मुझे धमका रही की अगर मै इनके साथ अभी नहीं गई तो SP मुझ पर झूठा केस कर देंगे। बता दे की ज्योति सिंह पवन सिंह की दूसरी पत्नी है इनकी शादी March 6, 2018 को बल्लीअ, उत्तर प्रदेश में हुई थी। शादी के 4 साल बाद ही ज्योति सिंह ने कोर्ट में तलाक की अर्ज़ी कर दी थी और maintance का भी केस कर दिया जिसके बाद दोनों शादी शुदा होकर भी एक दूसरे से अलग रहते है।

क्या पवन सिंह लड़ेंगे चुनाव?

हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर खबरे जमकर वायरल हो रही है जिसमे पवन सिंह कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा से मिले थे, और सबको लगने लगा कि बिहार चुनाव में बीजेपी पवन सिंह को कैंडिडेट खड़ा कर सकती है। जिसके बाद एक और बड़ी चौकाने वाली खबर सामने आई जिसमे ज्योति सिंह के पिता ने पवन सिंह को फ़ोन करके ज्योति सिंह को विधायक बनाने की सिफारिश की, ये बात पवन सिंह ने खुद मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही थी। करवाचौथ के पर्व पर ज्योति सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाली जिसमे पवन सिंह की फोटो हाथ में रखकर पूजा करती हुई दिखाई दे रहीं थी और उसमे उन्होंने लिखा कि “पत्नी होने के नाते मैं अपना कर्तव्य निभाती रहूंगी, पर भगवान से बस यही दुआ है कि मेरी जैसी अभागन कोई और न बने, सभी माताओं एवं बहनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं”, इसके बाद आज पवन सिंह ने भी अपने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज को बताना चाहता हूं कि मैने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी को ज्वाइन नहीं कर रहा हु और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा.’ अब देखना यह है की क्या इतनी कंट्रोवर्सी की छींटे लगने के बाद क्या पवन सिंह जनता के बीच अपनी छवि बरक़रार रख पाएंगे? क्या पवन सिंह अपनी पत्नी के साथ चल रहे निजी समस्याओ में पूर्णविराम लगा पाएंगे? और क्या पवन सिंह अपनी चुनावी राजनीति जीत पाएंगे?

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version