करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 सीजन इसी महीने शुरू होने जा रहा है। शो में कई गेस्ट अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। हाल ही में करण ने मजेदार टीजर के साथ शो की धमाकेदार अनाउंसमेंट की है। पने चैट शो कॉफी विद करण के सीजन 8 के साथ वापसी कर रहे हैं।
कौन कौन है वो सितारे
करण जौहर अपने चैट शो कॉफी विद करण के सीजन 8 के साथ वापसी कर रहे हैं बता दें हाल ही में बॉलीवुड जगत के मल्टी टेलेंटेड करण ने मजेदार टीजर के साथ शो की अनाउंसमेंट की है। जानकारी के लिए बता दें ये शो 26 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। यह शो डिजनी + हॉटस्टार पर प्रसारित होगा। शो में आने वाले गेस्ट को लेकर बहुत कयास लगाए जा रहे हैं। फैंस चाहते हैं कि उनके फेवरेट स्टार्स काउच पर बैठें और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जान पाएं। रिपोर्ट्स की माने तो बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस बार शो का हिस्सा बन सकते है। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कई बार कॉफी विद करण में आ चुके हैं। लेकिन हर बार ये दोनों अलग-अलग आए हैं। पर इस बार यह दोनों स्टार्स काउच पर साथ में दिखेंगे। रिपोर्ट्स की माने तो बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत भी इस शो का हिस्सा बन सकती हैं हालांकि कंगना के आने के चांसेस बहुत कम हैं लेकिन कार्तिक आर्यन ने कंफर्म किया है कि इस शो का हिस्सा बनेगे।
स्टारकिड करेंगे डेब्यू
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक द आर्चीज से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही सुहाना खान, अगस्त्थ नंदा और खुशी कपूर कॉफी विद करण में अपना डेब्यू कर सकते है। बताया जा रहा है कि ये स्टारकिड्स नवंबर में शूट करेंगे रिपोर्ट की माने तो सारा अली खान और अनन्या पांडे भी साथ में कॉफी विद करण में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की माने तो करीना कपूर इस बार आलिया भट्ट के साथ शो में नजर आएंगी तो वही रोहित शेट्टी और अजय देवगन काउच पर साथ में दिखेंगे। जब शो में इतने जबरदस्त सितारे आएंगे तब धमका तो होगा ही, गॉसिप तो होगी ही। अब फैंस को KOFEE WITH KARAN SEASON 8 का बेशब्री से इंतज़ार है।