राहुल गांधी ने अपने मध्य प्रदेश में रैली के दौरान भाषण में नरेंद्र मोदी सरकार पर अडानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया और फिर से अडानी के मामले को लेकर मोदी सरकार पर जमकर वार किया। इसके अलावा उन्होंने महिला आरक्षण और ओबीसी को उनके अधिकार देने पर भी बीजेपी को घेरा।

बीजेपी पर किया राहुल गाँधी ने वार

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सत्ता में वापस आने के लिए कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले खूब जनसभाएं कर रही है कांग्रेस पार्टी। जी हां पार्टी के सीनियर नेता लोगों से वोट की अपील कर रहे है। इसी कड़ी में शनिवार यानि आज राहुल गांधी मध्य प्रदेश के शाजापुर के एक रैली में पहुंचे। यहां उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर हमला किया। राहुल गाँधी ने अपने भाषण में कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है। जहां एक तरफ गांधी तो दूसरी तरफ गोडसे हैं। जहां एक तरफ नफरत, हिंसा और अहंकार है तो वही दूसरी तरफ मोहब्बत और भाईचारा है। उन्होंने इस दौरान मीडिया की भी चुटकी ली और कहा कि अब प्रेस वाले हमारी मीटिंग नहीं दिखाएंगे। राहुल गाँधी ने ऐसा बोल कर मीडिया को भी लपेटा उन्होंने मीडिया पर हमला बोलते हुए कहा कि मीडिया वाले 24 घंटे मोदी जी को दिखाएंगे, शिवराज सिंह को दिखाएंगे, पर हमें बिल्कुल नहीं दिखाएंगे। इसकी वजह से इनका रिमोट कंट्रोल अडानी के हाथ में है।

‘मध्य प्रदेश बन चुका’ भ्रष्टाचार का केंद्र

राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर गौतम अडानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि “संसद में मैंने अडानी जी की बात उठाई और जैसे ही भाषण दिया वैसे ही बीजेपी ने मेरी लोकसभा की सदस्यता खत्म कर दी। बेजीपी और मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गाँधी ने आगे कहा बीजेपी वाले जहां भी जाते हैं वहां नफरत ही फैलाते हैं। अब मध्य प्रदेश का युवा और किसान इनसे ही नफरत करने लगा है क्योंकि युवाओ के लिए ना ही नौकरी है और ना कोई उज्जवल विकाश की राह है। इन्होंने जो जनता के साथ किया है अब वही चीज जनता इनके साथ कर रही है। राहुल गाँधी ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वो भारत के हर वर्ग के लोगों से मिले सबने यही कहा कि मध्य प्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है। जिस तरह मोदी सरकार खुद है वैसा ही वो मध्य प्रदेश कि जनता के साथ कर रही है।ओबीसी के हक के लिए भी राहुल गाँधी ने आवाज उठा कर मोदी सरकार जमकर खेरा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version