विश्व हिन्दू सनातन धर्म बोर्ड के नेतृत्व में दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित नए कार्यालय में श्रीमती सुप्रिया जी द्वारा सुन्दरकाण्ड का भव्य पाठ आयोजित किया गया। आपको बता दें कि सुप्रिया जी, जिन्हें “मदर्स सुप्रिया” के नाम से भी जाना जाता है, समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक बेहद लोकप्रिय और सम्मानित नाम हैं। महिला उत्थान को बढ़ावा देने के लिए उन्हें अनेक पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। भक्ति और सामाजिक जागरूकता को लेकर सुप्रिया जी द्वारा ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते हैं, जिनसे समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक वातावरण का संदेश फैलता है। सुन्दरकाण्ड पाठ की शुरुआत हनुमान जी के भजनों से हुईं जिसने सबका ध्यान बांध कर रखा, कमरे में बैठे सभी लोग हाथों में पाठ की पुस्तक लिए गायका वर्षा जी के साथ-साथ गा रहे थे। पाठ खत्म होने के बाद कमरे में मौज़ूद सभी महिलाएं अपने स्थान पर खड़ी होकर हनुमान जी के भजनों पर नाचने लगी। आरती का समय हो गया और सबने एक के बाद एक-एक कर हनुमान जी की आरती करी, ख़ूब सारा आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
