अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG 2024) के परिणामों में घोटाले को लेकर जहां स्टूडेंट्स गुस्से में हैं वहीं देशभर में अलग-अलग जगहों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है l इतना ही नहीं परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है l जहां सभी बड़े-बड़े एक्टर्स तक इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं वहीं अब इस मामले पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मुनव्वर फारूकी और अभिषेक मल्हान ने रिएक्ट किया है l

मुनव्वर फारूकी ने किया रिएक्ट

बता दें कि स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस ओटीटी फेम मुनव्वर फारूकी ने NEET UG 2024 के परिणामों में गड़बड़ी को लेकर जांच की मांग की है l उन्होंने कहा- “मैंने इसके बारे में पढ़ा और चेक किया कि क्या प्रॉब्लम है l तब मैंने देखा कि किस तरह बहुत सारे स्टूडेंट्स के एक जैसे नंबर ही आए हैं, जो एक ही सेंटर से हैं l तब मुझे एहसास हुआ कि कुछ तो लफड़ा है l” इसके साथ ही मुनव्वर का कहना हैं कि सही तरह से इस मामले की जांच होनी चाहिए l यह मांग स्टूडेंट्स की हैं जो कि हर इंसान की भी होनी चाहिए, क्योंकि पढ़ाई कराने में मां-बाप का कितना पैसा लगता है, कितनी मेहनत लगती है वो हम सब जानते हैं l ठीक उसी तरह से स्टूडेंट्स की मेहनत भी बहुत होती है l मैं उम्मीद करता हूं कि सरकार इस चीज पर जल्द से जल्द काम काम करे l जितना मैंने पढ़ा है, इस मामले की जांच हो भी रही है l  

अभिषेक ने की पेपर लीक मामले पर एक्शन की मांग

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी फेम अभिषेक मल्हान ने भी नीट यूजी परीक्षा पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं l अभिषेक ने कहा- ‘मैं इस चीज को काफी फॉलो कर रहा था l मैंने इससे संबंधित कई पोस्ट भी किए थे l पेपर लीक होना बहुत बड़ी बात है l कई लोग चौथी-पांचवीं बार पेपर दे रहे थे, जब उनको पता चलता है कि वो इतने सालों से मेहनत कर रहे हैं, लेकिन उनका एग्जाम क्लियर नहीं हो रहा l मगर कुछ लोग ऐसे हैं, जिनके पास एक दिन पहले ही पेपर आ रहे हैं या कोई एग्मानिशेन सेंटर में बैठा है, उसे आंसर बताए जा रहे हैं, क्योंकि उसने पैसे दिए हैं l मुझे लगता है कि ये हमारे देश के लिए बहुत खराब और गलत चीज है l जरा सोचकर देखिए कि आप किसी डॉक्टर के पास इलाज कराने जाते हो और आपको पता चलता है कि ये तो पेपर लीक की मदद से आया है, तो ये देश के लिए कितना खराब है l मुझे लगता है कि इसपर जितनी जल्दी सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए उतना बेहतर है ‘ 

NEET मामले पर बोलने से कतराए एल्विश यादव

नीट परीक्षा मामले पर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव से भी सवाल पूछा गया l एल्विश से कहा गया कि वो इतने वीडियोज बनाते हैं तो इस मामले पर सरकार से क्या कहना चाहेंगे? लेकिन एल्विश इस मामले पर बोलने से कतराते हुए नजर आए l उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा- आपने कहा न कि मैं वीडियो बनाता हूं, तो मैं वीडियो बनाऊंगा इसके ऊपर और फिर आप लोग देखना l बस इतना बोल कर ही एल्विश यादव मुद्दे पर बात करने से बचते नजर आए l

क्या हैं मामला?

NEET UG रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद से छात्रों का गुस्सा लगातार NTA पर फुट रहा हैं l दरअसल परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी NTA पर मेडिकल स्टूडेंट्स ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं l छात्रों का मानना है कि इस बार परीक्षा में कोई ना कोई बड़ा झोल जरूर हुआ है l इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि 67 स्टूडेंट्स को फुल मार्क्स आए हैं l वैसे यह कहना गलत नहीं होगा कि सच में कुछ तो बड़ा झोल जरूर हैं l वहीं एक ही सेंटर से कई टॉपर निकलना भी नीट को शक के घेरे में खड़ा कर रहा है l अब इन्ही सभी सवालों के जवाब ढूढ़ने के लिए सोशल मीडिया और सड़कों पर स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट कर रहे हैं l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version