नेटफ्लिक्स (Netflix) ओटीटी (OTT) के लिए एक बेहद पॉपुलर प्लेटफॉर्म है l परन्तु Netflix यूज़ करने वालो के लिए बुरी खबर है l कंपनी ने पासवर्ड शेयरिंग पर अब क्रैक डाउन करना शुरू कर दिया है l नेटफ्लिक्स ने अपने कम हो रहे रेवेन्यू और सब्सक्राइबर्स बेस को बढ़ाने के लिए चार देशों में पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगा दी है l

नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयरिंग क्या है ?

बता दें कि अगर आप नेटफ्लिक्स यूज़ करते है उस पर आप अपना एक अकाउंट बनाते है और उसमे अलग अलग डिवाइस के लिए सब्क्रिप्शन लेते हैं और अलग अलग दोस्तों को देते हैं उसके बाद सभी पैसे जमा करते है और Netflix चलाते हैं तो इससे कंपनी को बहुत नुकसान हो रहा था l जिसके बाद अब कंपनी ने पासवर्ड शेयरिंग पर क्रैक डाउन करना शुरू कर दिया है l परन्तु यह फीचर अभी भारत में नहीं आया है l बाकी बहुत से देशो में यह फीचर आ चुका है l बता दें कि अब नेटफ्लिक्स में एक-दूसरे के साथ अपना Netflix Password शेयर नहीं कर पाएंगे l नेटफ्लिक्स के इस कदम के बाद अब इन देशों में रहने वाले लोग अगर अपने दोस्तों या फिर परिवार वालों के साथ (जो साथ नहीं रहते हैं) अपना सब्सक्रिप्शन शेयर करते हैं तो अब उन्हें अब Netflix को एक्स्ट्रा पैसे चुकाने होंगे l Netflix का अनुमान है कि दुनियाभर में 100 मिलियन से ज्यादा लोग अपने करीबी लोगों के साथ पासवर्ड शेयर कर मेंबरशिप दे रहे हैं l कंपनी का कहना है कि आने वाले महीनों में पासवर्ड शेयरिंग को रोकने के लिए इस अप्रोच को अन्य देशों में भी लागू किया जाएगा l

पासवर्ड शेयरिंग क्रैक डाउन काम कैसे करता है ?

पासवर्ड शेयरिंग क्रैक डाउन बहुत कठिन हैं इससे लोग बेहद परेशान है l कंपनी ने कहा है कि आप केवल उन्हीं लोगो के साथ अपना पासवर्ड शेयर कर सकते है जो आपके साथ या आपके घर में रहते है l परन्तु अब यह पॉसिबल होगा जैसे आपने 5 स्क्रीन वाला सब्क्रिप्शन लिया हुआ है तो पांचो जो लोग होंगे वो आपके घर में ही रहने वाले होंगे सेम wifi से कनेक्टेड होगा तो ही यूज़ कर पाएंगे l उदाहरण के लिए जैसे कोई ऑफिस जाता है या कोई आपका रिश्तेदार है उसने माँगा तो उसको आपके घर पर आना होगा उसके बाद फिर सेम wifi से कनेक्टेड करना होगा l फिर एक बार लॉगिंग होने के बाद लगातार चलता रहेगा l तो ये सब लोगो के लिए काफी मुश्किल हो रहा हैं l परन्तु इसका भी लोगो ने उपाय निकाल लिया हैं l VPN यूज़ करके सेम एड्रेस डाल कर भी ऐसा किया जा रहा है l इसकी वजह से नेटफ्लिक्स पर इसका असर भी हो रहा है l बहुत लोगो का कहना है कि इनकी यह स्टैटिजी काम नहीं करेगी क्योंकि इसमें वास्तविकता नहीं है l उदाहरण के लिए आप 6 स्क्रीन वाला सब्क्रिप्शन लेते है, तो ये पॉसिबल कैसे हो सकता है सब एक साथ एक ही जगह एक ही wifi से कनेक्ट हो ऐसा जरुरी नहीं है l कोई न कोई तो बाहर होगा ही l दूसरी तरफ सबके लिए यह भी पॉसिबल नहीं है कि सब आपके घर आए और अपना नेटफ्लिक्स आपके wifi से कनेक्ट करके लॉगिंग करें l यह सब बहुत मुश्किल भी रहने वाला है, परन्तु अच्छी बात यह है कि यह फीचर अभी इंडिया में नहीं आया है हो सकता है जल्द ही आए इसलिए इसकी पहले से ही तैयारी करले की इसके सब्क्रिप्शन के लिए क्या करना होगा l

पासवर्ड शेयरिंग से कंपनी पर हो रहा असर :-

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यूजर्स के पासवर्ड शेयरिंग करने से कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट आ रही थी l नेटफ्लिक्स का कहना है कि पासवर्ड शेयरिंग की वजह से कंपनी की नई प्रोग्रामिंग कंटेंट में निवेश करने की क्षमता प्रभावित हो रही है l कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि हम पिछले साल से, लैटिन अमेरिका में इस मुद्दे का हल निकालने के लिए कई तरीके खोज रहे थे और अब हम तैयार हैं l हमने आज से न्यूजीलैंड, कनाडा, पुर्तगाल और स्पेन में पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगा दी है और आने वाले महीनों में अन्य देशों में भी इस तरह के कदम उठाए जाएंगे l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version