"गोपालगंज-बिहार में मानव तस्करी पर पाकिस्तान कनेक्टेड होटल संचालक गिरफ्तार, एनआईए ने पहले गुरुग्राम से बॉबी कटारिया को भी पकड़ा था"

NIA ने मानव तस्करी मामले में बॉबी कटारिया के बाद बिहार से होटल संचालक को किया गिरफ्तार

मानव तस्करी के मामले में NIA ने जांच के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए गोपालगंज में मानव तस्करी के आरोप में होटल संचालक प्रह्नाद सिंह को अपने हिरासत में ले लिया हैं l इसी संदर्भ में गुरुग्राम से टीम ने सोशल मीडिया स्टार बॉबी कटारिया, दिल्ली से नबी आलम, बड़ोदरा से मनीष हिंगू, चंडीगढ़ से सरताज सिंह को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने तो थावे इलाके में वह होटल का संचालन कर रहा था l इन लोगों पर बड़ा आरोप है कि विदेशों में नौकरी दिलाने के बहाने गलत वीजा देकर कंबोडिया से पाकिस्तान के एजेंट के पास लोगों को बेच दिया करते थे l

क्या हैं पूरा मामला?

आपको बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर रात NIA ने बिहार के गोपालगंज में छापा मार आरोपी प्रह्लाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है l होटल के साथ उसके घर पर भी छापेमारी की गई l फिलहाल NIA की टीम उससे पूछताछ करने में जुट गई है l पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया कि यह इंटरनेशनल स्तर पर साइबर ठगी का एक बड़ा गिरोह भी हो सकता है। उसने आगे बताया कि जिस चाइनीज कंपनी में उन्हें बंधक बनाकर साइबर ठगी के लिए मजबूर किया गया वहां करीब 150 भारतीय इसी प्रकार मानव तस्करी करके लाए गए थे। पुरुषों के साथ महिलाएं भी इसमें शामिल हैं। ऐसा आरोप हैं कि उनमें से ज्यादातर को बॉबी कटारिया जैसे दलालों ने नौकरी का झांसा देकर मानव तस्करी करके भेजा हुआ है। इसके साथ ही NIA जांच में यह सामने आया कि युवाओं को नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजा जाता था। इतना ही नहीं उन्हें गोल्डन ट्राइंगल, लाओस और कंबोडिया में फर्जी कॉल सेंटरों में दबाव बनाया जाता था। इनके जरिए हनी ट्रैप, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड जैसे अवैध काम हो रहे थे। ऐसा भी आरोप लगा कि यह लोग नौकरी का झांसा देकर युवाओं को पाकिस्तान के एजेंट के हाथों बेच देते थे।

इन लोगों को किया जा चुका है गिरफ्तार

रिपोर्ट्स की मानें तो मानव तस्करी के आरोप में सोमवार को NIA ने गुरुग्राम से यूट्यूबर बॉबी कटारिया, दिल्ली से नबी आलम, बड़ोदरा से मनीष हिंगू, चंडीगढ़ से सरताज सिंह को गिरफ्तार कर लिया था l वहीं इसके बाद ही छानबीन में NIA को प्रह्लाद सिंह के खिलाफ भी कई सबूत मिले और इसी के बाद टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे भी दबोच लिया l फिलहाल इस मामले में टीम अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *