गुरुवार को निफ्टी और घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में समतल शुरुआत हुई। वहीं सुस्ती ओपनिंग के बाद अचानक से बाजार ने छलांग मारी और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए l वहीं सुबह 9 बजकर 58 मिनट पर सेंसेक्स 251.72 (0.33%) अंकों की बढ़त के साथ 74,472.78 पर जबकि निफ्टी 79.00 (0.35%) अंक चढ़कर 22,676.80 पर व्यापार करता नजर आया l इससे पहले फेडरल रिजर्व की मिनट्स में महंगाई पर चिंता जाहिर करने की सूचना सार्वजनिक होने के बाद बाजार में सपाट कारोबार होता दिखा था।

आपको बता दें कि सेंसेक्स के शेयरों में इंडियन बैंक, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, एलएंडटी और भारती एयरटेल बढ़त के साथ इनकी ओपनिंग हुई l वहीं दूसरी तरफ सन फार्मा, पावर ग्रिड, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में गिरावट देखने को मिली l इतना ही नहीं अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की अनिश्चितता के बीच निफ्टी आईटी इंडेक्स के शेयर 0.23% तक मजबूत हुई। इसमें एलटीटीएस, कोफोर्ज और परसिसटेंट सिस्टम्स के शेयरों का योगदान रहा। एकल शेयरों में जुबलिएंट फूड वर्क्स के शेयर शुरुआती कारोबार में 5% तक ऊपर गए l वहीं भारत में डोमिनोज की फ्रेंचाइजी कंपनी के मुनाफे में चौथी तिमाही के दौरान वृद्धि देखने को मिली l इसके बाद ही यह बड़ा उछाल देखने को मिला l

वहीं अगर सेक्टरवार देखें तो निफ्टी बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी और निफ्टी गैस व ऑयल के शेयर बढ़त के साथ ओपनिंग की l वहीं दूसरी तरफ निफ्टी ऑटो, मीडिया, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा सेक्टर के शेयरों में नरमी दिखी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version