मध्यप्रदेश के पन्ना में तीन दिन तक चली हीरों की नीलामी (Panna Diamond Public sale) में पांच करोड़ से ज्यादा के हीरे बिके हैं. नीलामी के अंतिम दिन भी खूब बोली लगी. अंतिम दिन मुख्य आकर्षण का केंद्र 32 कैरेट 80 सेंट का जेम्स क्वालिटी का हीरा रहा. यह हीरा सरकोहा में स्वामीदीन पाल नाम के मजदूर को मिला था.

यह हीरा 6 लाख 76 हजार रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से 2 करोड़ 21 लाख 72 हजार 800 रुपये में बिका. इस हीरे को पन्ना के हीरा व्यापारी वीएस एसोसिएट्स के सतेंद्र जड़िया ने खरीदा है. इस हीरे की इतनी कीमत मिलने से स्वामीदीन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि हीरों की नीलामी (Diamond Public sale) के अंतिम दिन 22 ट्रे के माध्यम से 25 नग हीरे नीलामी के लिए रखे गए थे. इसमें मुख्य आकर्षण 32 कैरेट 80 सेंट का हीरा भी नीलाम हुआ है. तीन दिन चली हीरा नीलामी में पन्ना सहित सूरत, गुजरात, राजस्थान आदि जगहों से व्यापारी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh के पन्ना में चमकी महिला की किस्मत, 2.08 कैरेट का मिला नायाब हीरा

इस बार व्यापारियों में हीरों की नीलामी (Diamond Public sale) को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. इस दौरान मजदूर स्वामीदीन पाल ने कहा कि उनके लिए यह पल किसी सपने से कम नहीं है. आज मेरा हीरा करोड़ों में बिका है, जो बड़ी मेहनत के बाद मिला था. अब जो पैसे मिलेंगे, उनसे अपना और बच्चों का भविष्य बेहतर बनाऊंगा. इसी के साथ हीरे की खदान भी लगाएंगे.

नीलामी में सबसे बड़े 32.80 कैरेट के हीरे को वीएस एसोसिएट्स के मालिक सतेंद्र जड़िया ने खरीदा है. उन्होंने कहा कि पन्ना का हीरा पन्ना में है, ये खुशी की बात है. पन्ना के हीरे उच्च क्वालिटी के रहते हैं, इसलिए हीरा व्यापार में मजा आता है.


Share.
Leave A Reply

Exit mobile version