पिछले 3 वर्षो से Rajdhani Gaurav Award की अपार सफलता को देखते हुए H V Media Pvt Ltd Group, Rajdhani Gaurav Award Season – 4 को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है। इसी को देखते हुए H V Media Pvt Ltd ने Rajdhani Gaurav Award Season – 4 को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन बुधवार 16 अगस्त 2023 को प्रातः 11:00 बजे ग्रेटर नोएडा के पैरामाउंट गोल्फ ,फॉरेस्ट में आयोजित किया l इस अवसर पर H V Media Group के मैनेजिंग डायरेक्टर हनी सहगल और विकास कुमार झा ने अपने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी Rajdhani Gaurav Award का आयोजन रविवार 27 अगस्त 2023 को पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित पांच सितारा होटल हॉली डे इन में आयोजित होने जा रहा है। इस मौके पर फिल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी l जिनमें बॉलीवुड अभिनेत्री सुधा चंद्रन और डॉ. श्री महेश शर्मा जी भी शिरकत करेंगे तथा वही H V Media and Richesm.com के सहयोग से Thematic Development Current का आयोजन Aasherwad Consultants द्वारा किया जायेगा। H V Media Pvt Ltd द्वारा पिछले 3 वर्षों से Rajdhani Gaurav Award Current का आयोजन किया जा रहा है। इस Award Current को करने का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग और असमर्थ लोगो को सम्मानित करना है। जिन्होंने समाज में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया है l ऐसे लोगों को H V Media Group हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है l इस बार यह अवार्ड शो बहुत ही ग्रैंड एवं अनूठे अंदाज में पेश किया जाएगा तथा वहीं इस मौके पर H V Media Group के प्रबंध निदेशक आशीष अग्रवाल, हनी सहगल और विकास कुमार जी भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा अंशु मुद्गल और संगीता वर्मा के साथ साथ मधुर शर्मा भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:_
विकास कुमार
7982376627
हनी सहगल
9625854074