बुधवार दिनांक 16 अगस्त 2023 सुबह 10 बजे Rajdhani Gaurav Awards Season 4, 2023 की प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन Paramount Golf Foreste, Greater Noida में आयोजित किया जाएगा l आप सभी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सादर आमंत्रित हैं l RGA Awards का आयोजन HV Media Private Restricted द्वारा Richesm.Com के सहयोग से Aasherwad Consultants के Thematic Pattern Current के साथ किया जाएगा l व्यक्तिगत आमंत्रण के लिए प्रवेश मान्य है l
RSVP
HV Media Private Restricted
आशीष अग्रवाल, विकाश कुमार, हनी सहगल, अंशू मुदगल, संगीता वर्मा, मधुर शर्मा
Rajdhani Gaurav Awards Season 4, 2023
HV MEDIA PVT LTD द्वारा तीन साल से राजधानी गौरव अवॉर्ड्स (Rajdhani Gaurav Awards) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l तीन साल से यह अवॉर्ड ग्रैंड तरिके से आयोजित किया गया l बता दें कि इस साल रविवार दिनांक 27 अगस्त 2023 में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l हर साल की तरह इस साल भी यह अवॉर्ड शो बहुत ग्रैंड तरिके से किया जाएगा l
Rajdhani Gaurav Awards का उद्देश्य
जानकारी के लिए आपको बता दें कि HV MEDIA PVT LTD एक PR कंपनी है l इस कंपनी के तीन डायरेक्टर आशीष अग्रवाल , विकाश कुमार , हनी सहगल है l यह कंपनी तीन साल से यह अवॉर्ड शो करती आ रही है l राजधानी गौरव अवॉर्ड्स का उद्देश्य दिव्यांग और अक्षम लोगो को सम्मानित करना है जोकि अपने कार्यक्षेत्र में प्रसिद्ध हुए परन्तु किसी कारणवश उन्हें सम्मान नहीं मिल पाया l ऐसे लोगों को सम्मानित करके HV MEDIA उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है l बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन Delhi Mayur Vihar के Trip Inn में किया जाएगा l इस कार्यक्रम में दिल्ली के विशेषज्ञ योग्यता प्राप्त करने वाले सभी लोग मौजूद रहेंगे l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर Sudha Chandran शिरकत करेंगी l इस अवॉर्ड कार्यक्रम में बड़ी बड़ी हस्तियां अपना योगदान देंगी l