56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के भव्य समापन समारोह में जियो स्टूडियोज़ और B62 स्टूडियोज़ की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘धुरंधर’ ने शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। फ़िल्म के मुख्य अभिनेता रणवीर सिंह ने गोवा के मंच पर शिरकत कर फ़िल्म के प्रति उत्सुकता को और बढ़ाया। समारोह में शशवत सचदेव द्वारा संगीतबद्ध रोमांटिक गीत ‘गहरा हुआ’ को अरिजीत सिंह और अरमान खान की सुरीली आवाज़ में पेश किया गया, जिसे दर्शकों ने ख़ूब सराहा। अपनी फ़िल्म को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स पर रणवीर सिंह ने खुशी जताई और निर्देशक आदित्य धर की सराहना करते हुए कहा कि ‘धुरंधर’ एक भारतीय कहानी को विश्वस्तर पर ले जाने की कोशिश है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह फ़िल्म वैश्विक स्तर पर भी मजबूत पहचान बनाएगी।

समापन समारोह में रणवीर सिंह ने सुपरस्टार रजनीकांत को भारतीय सिनेमा में उनके 50 शानदार वर्षों के लिए सम्मानित किया। पणजी, गोवा के विशाल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में देश-विदेश की प्रतिष्ठित हस्तियाँ और मीडिया मौजूद रही। हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल अहम भूमिकाओं में नज़र आएँगे। आदित्य धर द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित यह विज़ुअल स्पेक्टेकल फ़िल्म जियो स्टूडियोज़ के सहयोग से 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version