नई दिल्ली। राजधानी ने एक ऐसी गौरवपूर्ण शाम का साक्षी बना, जहां डिज़ाइन उत्कृष्टता और उद्योग जगत की रचनात्मक ऊर्जा एक ही मंच पर दमक उठी। सोसाइटी इंटीरियर्स एंड डिज़ाइन ऑनर्स दिल्ली 2025, जिसमें अलुकोबॉन्ड एंड कॉम्प्रेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल है। लिमिटेड ने पावर, का आयोजन होटल ले मेरिडियन, कनॉट प्लेस में ग्रैंड ग्रैंड ड्यूक में आयोजित किया। कार्यक्रम की मेज़बानी Magnate Publishing Pvt. Ltd. के फ़ाउंडर अशोक धामणकर, कंसल्टिंग एडिटर स्वाति बालगी और टीम मैग्नेट के सदस्यों — सुनील खवनेकर, शिवेन्द्र परिहार, एंड्रिया कोस्टाबिर और जायश्री धामणकर — ने की। शाम की शोभा बढ़ाने पहुंचे मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद माननीय श्री अनुराग ठाकुर, जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम में भारतीय डिज़ाइन जगत का प्रतिनिधित्व करने वाली कई प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया गया। प्रमुख सम्मानितों में जियान माथुर, संजय सिंह, सौरब दलाल एवं सोनाली भगवती, अनिल बंसल, विवेक गुप्ता, इरा आहूजा, पुनीत सेठी और राखी पोद्दार शामिल रहे।

इन सभी नामों ने अपने नवाचार, सौंदर्यबोध और उत्कृष्ट कार्यों से देश के डिज़ाइन परिदृश्य को नई दिशा दी है। शाम को विशेष प्रतिष्ठा दिलाई मंच पर उपस्थित विशिष्ट प्रस्तुतकर्ताओं ने—विशेष अतिथि लोकसभा सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर किर्ती आज़ाद, Trevoc Group के जसपाल सिंह चावला और गुरपाल सिंह चावला, Signature Global के अमित काइकर, Ametek Buildtech के दीपक अरोड़ा, Alucobond लीडरशिप टीम के सोनिया मोखदाद, रंजीत शर्मा और अमर किराले, Kompress के राजेश गांधी, किंजल गांधी एवं शेखर अग्रवाल, Pearl Academy की भाग्यश्री शर्मा, Haance by Harrison की ओर से तन्नु मोंगा और रघु रतन, तथा अन्य प्रतिष्ठित हस्तियाँ—असमा गुलज़ार, शिबानी कश्यप, रोसी आह्लूवालिया, सुनील टंडन, शाहज़िया इल्मी, अरफा खानम शेरवानी, संजना जॉन और राहुल मित्रा। कार्यक्रम ने न केवल डिज़ाइन उद्योग में नए मानक स्थापित किए, बल्कि इस क्षेत्र की उभरती प्रतिभाओं और स्थापित विशेषज्ञों, दोनों के लिए एक प्रेरणादायक मंच भी प्रस्तुत किया। यह रात भारतीय डिज़ाइन परिदृश्य के इतिहास में एक यादगार अध्याय बनकर दर्ज हो गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version