नई दिल्ली- 5 सफल आयोजनों के बाद मिस मिसेज इंटरनेशनल-वुमन ऑफ सब्सटेंस 2023 आशीर्वाद कंसल्टेंट्स ने दुबई में इंटरनेशनल शो किया। सुनीता सुनील वधावन पिछले कई वर्षों से योगा के क्षेत्र में काम कर रही है और भारत में सुनीता जी का बहुत बड़ा नाम है। आपको बता दें सुनीता जी को कई पुरुस्कारों से भी नवाज़ा जा चुका है। कार्येक्रम में मुख्य योग ट्रेनर के रूप में सुनीता जी रही जिन्होंने रोज़ सभी कंटेस्टेंट्स को योगा की ट्रेनिंग दी और योगा का महत्त्व बताया। साथ ही साथ टैलेंट राउंड को जज किया। सभी का टैलेंट देखते हुए सुनीता जी ने सबको जज किया। आयोजकों मधुर शर्मा के संस्थापक और निदेशक और अंशु मुद्गल सह-संस्थापक और निदेशक पीआर, आरुषि शर्मा डायरेक्टर इंटरनेशनल ने ग्रैंड एक्सेलसियर होटल दुबई में एक प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता – मिस मिसेज इंटरनेशनल- वुमन ऑफ सब्सटेंस 2023 का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया। यह कार्यक्रम नारीत्व का उत्सव था और दिया अलग-अलग उम्र और अलग-अलग पृष्ठभूमि की महिलाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान किया गया 4 दिनों का यह कार्यक्रम पावर पैक्ड और मजेदार गतिविधियों जैसे ग्रूमिंग सेशन, टैलेंट राउंड, फोटोशूट, भ्रमण, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक्सपोजर और बहुत कुछ से भरा हुआ।
इस कार्यक्रम को एनएफएल, प्रेस्टीज रियलिटी, स्किन प्लस, एमपीएस गल्फ फूडस्टफ ट्रेडिंग एलएलसी अपटर्न रियलिटी जैसे क्षेत्रों के प्रमुख ब्रांडों द्वारा संचालित किया गया। सुपर टैलेंटेड ग्रूमर डॉ. तरणदीप कौर, दुबई की वॉर्डरोब डिज़ाइनर ओल्ड स्टोरी ट्रेडिंग एलएलसी, अबुधाबी की हुस्न फैशन, स्टाइलिश अबाया, उपहार देने वाले भागीदार वीएलसीसी, प्राची की रसोई, कम्युनिटी पार्टनर स्किलोपीडिया रहे। प्रतिभागियों की खूबसूरती बढ़ाने वाले खूबसूरत क्राउन सीधे टेक्सास से सोहो स्टाइल द्वारा लिए गए। मीडिया पार्टनर के रप में एच वी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, गल्फ कोरियन टाइम्स और दुबई से बोल इंडिया बोल, एक बहुत प्रसिद्ध फोटोग्राफी टीम टेंट कैमरा क्रू और सुमन हुसैन इंटरनेशनल रहे।
निदेशक बांग्लादेश सुमन हुसैन, अफ्रीका, भारत और दुबई की देखरेख में बांग्लादेश से प्रतियोगी रहे। ज्वेलरी पार्टनर के रूप में बियानी ज्वेल्स की मेकअप टीम उज्मा मेहरीन अदिति गोवित्रिकर का मेकअप इंटरनेशनल सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट सोनिया राठौर ने किया.
बांग्लादेश और भारत के पुरस्कार विजेता भी इस अवसर की शोभा बढ़ाते हैं विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषी डॉ संजीव कुमार श्रीवास्तव, दुबई के शाही परिवार से महामहिम अलाली के रूप में वीआईपी अतिथि के रूप में रहे। इंटरनेशनल केक आर्टिस्ट डॉ. संगीता वर्मा फाउंडर मोंडियस बेकरी, एमपीएस गल्फफूडस्टफ ट्रेडिंग एलएलसी से सुप्रियो डे उपस्तिति रहे। सम्मानित ज्यूरी हिना कुमार, डॉ. शर्मिला पटेल, शिखा अग्रवाल, गगन अरोड़ा, राकेश सभरवाल और प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक डॉ. सुनीता सुनील वधावन रही। सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में डॉ अदिति गोवित्रिकर प्रतिभागियों को सोहो स्टाइल के क्राउन पहनाए गए।
सुनीता सुनील वधावन योगा के क्षेत्र में बहुत काम करती आ रही है और बहुत लोगों ने सुनीता जी से योगा सीखा है। कार्येक्रम के आयोजक अंशु मधुर भी योगा की ट्रेनिंग में उपस्तिति रही। विजेताओं के रूप में भारत का नाम रोशन करने वाली मिस कैटेगरी की विजेता राजेश राज रही जिसमे पहली रनर अप की विजेता रही अनुष्का चौहान, दूसरा उपविजेता रही कनक पाण्डेय। मिसिज़ केटेगरी की विजेता रही स्वाति शमील पहली रनर अप की विजेता रही जाह्नवी लखानी और वाहक द्वितीय उपविजेता मेहनाज मुंशी।