दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का लगातार तीसरी बार सफाया हो चुका है, खुद पार्टी के दिग्गज सांसद शशि थरूर ने इस मुद्दे पर रिऐक्ट करते हुए कहा की दिल्ली में कांग्रेस का वापस आना मुश्किल है। यह एक बड़ा चैलेंज होने वाला है। उनके इस तरह के बयान से राजनीतिक गलियारे में हलचल मच रही है।
क्या बीजेपी ज्वाइन करेंगे शशि?
कांग्रेस सांसद शशि थरूर एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार किसी अंग्रेज़ी के किसी शब्द या किसी किताब के लिए नहीं बल्कि उनके विपक्षी पार्टी की तारीफ करने के वजह से। इसके बाद राजनीतिक विशेषज्ञ का कहना है की शशि थरूर के पार्टी बदलने के आसार नज़र आ रहे हैं।हालांकि शशि थरूर ने साफ़ नहीं किया कि वो किसी पार्टी में शामिल होंगे जिससे यह कयास लगाए जाने लगे कि वो बीजेपी के नज़दीक जा रहे हैं साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर उनकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाक़ात की तारीफ़ में पीएम मोदी के दौरे को काफ़ी अच्छा बताया था। साथ ही अवैध भारतीय प्रवासियों को भारत भेजने के दौरान उनके साथ किए गए व्यवहार को लेकर थरूर का कहना था कि इसको पीएम मोदी को देखना चाहिए था। थरूर ने एफ़-35 लड़ाकू विमान को ख़रीदने में भारत की दिलचस्पी की भी तारीफ़ की थी और कहा था कि ये विमान काफ़ी क़ीमती है। लेकिन थरूर के उलट कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस विमान को ख़रीदने में दिलचस्पी की निंदा करते हुए कहा था, “वो एफ़-35 जिसे एलन मस्क ‘कबाड़’ बता चुके हैं उसे नरेंद्र मोदी ख़रीदने पर क्यों तुले हुए हैं।”
बैठक में रहेंगे शामिल थरूर
केरल के नेताओं के साथ होने वाली कांग्रेस की बड़ी बैठक होने वाली है, बैठक में कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी चर्चा का हिस्सा होंगे। बैठक में संगठन की स्थिति और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी साथ ही पार्टी की आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी। शुक्रवार को होने वाली इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, विधायक दल के नेता, सांसद और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के मौजूद होंगे।
जानकारी के लिए बता दें की तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर बैठक से एक दिन पहले गुरुवार को मलयालम पॉडकास्ट में की गई अपनी टिप्पणियों को गलत तरीके से पेश करने के लिए मीडिया को जवाब देते हुए कहा की केरल में कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है और एलडीएफ से सत्ता छीनने की कोशिश कर रही है। आपको बता दें की केरल में अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने हैं। थरूर शुक्रवार को दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की आप सभी ने पॉडकास्ट सुना, यह पॉडकास्ट है, जीवन और खुशी की खोज के बारे में 45 मिनट की बातचीत है। इसमें किसी राजनीतिक विवाद के बारे में कुछ भी नहीं है… शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की एक बैठक बुलाई गई है, मैं वहां बाकी सभी के साथ रहूंगा।’
शशि थरूर ने कहा की मेरा बयान साधारण था। मैंने कहा कि मेरे पास साहित्यिक गतिविधियों में समय बिताने के कई विकल्प हैं। मगर, उससे एक ऐसी अंग्रेजी हेडलाइन बनाई गई जिसमें यह दिखाया कि मैं अन्य राजनीतिक विकल्पों की तलाश कर रहा हूं।’