Uttarakhand Local weather: उत्तराखंड के कई पर्वतीय स्थानों पर आज भारी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि मौसम विभाग की ओर से नैनीताल, चम्पावत, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 30 जून तक भारी बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ मौसम विभाग ने पर्वतीय स्थानों पर तेज बारिश होने के साथ हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कें और राजमार्गों के अवरुद्ध होने की आशंका जताई है। कई जिलों में तेज बादलो की गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बारिश की संभावना जताई है।

लगातार काफी समय से तेज बारिश होने के साथ ही सोमवार को कई जिलों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आईं। मौसम के हालात बिगड़ने और जिलों में भूस्खलन की घटनाएं होने के बाद प्रदेश में 43 सड़कें बंद हो गईं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इनमें तीन स्टेट हाईवे, दो मुख्य जिला मार्ग, एक अन्य जिला मार्ग और 37 ग्रामीण सड़कें शामिल थीं। इस सड़को को खोलने के लिए 51 JCB को लगाया गया था। लोनिवि के प्रमुख अभियंता दीपक यादव द्वारा जानकारी दी गयी है कि सड़कों को खोलने के काम में किसी तरह की कमी नहीं बरती जाएगी, जो अधिकारी कर्मचारी इस काम में लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया है। IMD की ओर से चारधाम यात्रा के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की गई है कि मौसम पूर्वानुमान पर अपडेट लेकर यात्रा पर जाएं अन्यथा परेशानी में फंस सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि केदारनाथ-बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री आने वाले 30 यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट है। तीर्थयात्री अगर लापरवाही बरतते हैं तो उनके लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है इसीलिए यात्रा पर आने से पहले मौसम पूर्वानुमान पर अपडेट लेकर ही आएं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version