महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित शेवगाव मे रविवार रात दो गुटों की बीच भारी हिंसा भड़की l इस पथराव में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं l हालात अभी पुलिस के काबू में है l अधिक संख्या में पुलिस बल सुरक्षा तैनात की गयी है l बता दें कि महाराष्ट्र के अकोला शहर में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो पुलिसकर्मियों समेत आठ लोग घायल हो गए हैं l अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने संवेदनशील ‘ओल्ड सिटी’ इलाके में शनिवार को रात करीब साढ़े 11 बजे हुई झड़प के संबंध में अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है l पूरे शहर में इंटरनेट सेवा को निलंबित करने के साथ ही विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं l

अहमदनगर में पत्थरबाजी :-

अकोला में हिंसा की घटना आने के बाद महाराष्ट्र के अहमदनगर में भी रविवार रात दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई l इस हिंसा में कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हो गए l शेवगांव कस्बे में छत्रपति संभाजी महाराज की जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान पथराव की यह घटना हुई l इस हिंसा के चलते दुकानो और वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया l स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा l इस हिंसक झड़प में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं l जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि रविवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब शहर में जुलूस निकाला गया l इस जुलूस में भारी संख्या में युवा शामिल हुए l छत्रपति शिवाजी जुलूस रात करीब 8:00 बजे महाराज चौक पहुंचा l फिर अचानक एक गुट ने जुलूस की दिशा में पथराव कर दिया l वहीं दूसरे गुट का कहना है कि धार्मिक स्थल पर पहले भी पथराव किया गया था l बाद में वहां भगदड़ मच गई l परन्तु बाद में पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया l अकोला की जिला मजिस्ट्रेट नीमा अरोड़ा ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के चार पुलिस थाना क्षेत्रों में आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू करने का आदेश दिया, ताकि लोगों को गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने से रोका जा सके l पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप घुगे ने बताया कि किसी सोशल मीडिया मंच पर एक धार्मिक पोस्ट के वायरल हो जाने के बाद हिंसा हुई l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version