अमोघ लीला प्रभु यह नाम सुनते ही लोगो के दिमाग में धार्मिक विचार उमड़ने लगते हैं l बता दें कि अमोघ लीला प्रभु इस्कॉन द्वारका मंदिर के उपाध्यक्ष हैं l इस्कॉन मंदिर भगवान श्री कृष्ण का एक जाना माना मंदिर है। भारत में किस प्रकार सनातन धर्म का प्रचार और प्रसार हो इसका प्रमुख काम इस्कॉन मंदिर भारत में करती है इनका असली नाम आशीष अरोड़ा है। आज के समय में अमोघ लीला प्रभु सोशल मीडिया का जाना पहचाना चेहरा और नाम हैं l इसका सबसे बड़ा कारण है कि उनके मोटिवेशनल और भक्ति वीडियोज बहुत वायरल होते है l ऐसे में भगवान श्री कृष्ण के जो भी भक्त होते हैं उनका रुझान भगवत गीता की तरफ ज्यादा होता है और अमोघ लीला प्रभु भगवत गीता में लिखे हुए चीजों के माध्यम से युवाओं को सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं l
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अमोघ लीला प्रभु का असली नाम आशीष अरोड़ा हैं l वह आध्यात्मिक गुरु, इस्कॉन द्वारका मंदिर के उपाध्यक्ष, यूथ काउंसलर, मोटिवेशनल स्पीकर और संत है l अमोघ लीला प्रभु सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और अपनी जॉब छोड़कर संत बनें हैं l सोशल मीडिया द्वारा पता चला है कि अमोघ लीला प्रभु 2000 में भक्त बन गए थे लेकिन उन्होंने 2010 में ब्रह्मचार्य को अपनाया l कृष्ण भक्ति से जुड़े हुए उन्हें 22 साल हो चुके हैं l वह सोचते थे कि काफी पैसा कमाऊंगा और फिर गरीबों की सहायता करूंगा l उनका कहना है कि भगवतगीता पढ़ी तो मुझे लगा कि लोग तन से ज्यादा मन से अधिक कमजोर है l फिर उन्होंने अपना प्लान चेंज किया और लोगो का मन बदलने का फैसला किया और संत बन गए l उनका मानना है कि वह भगवान श्री कृष्ण के पोस्टमैन है और उनको इस पर गर्व है की वह उनकी मार्केटिंग करते है l गीता की शिक्षा वह लोगो तक पहुंचाते है l
बता दें कि अमोघ लीला प्रभु 40 साल के है l परन्तु उन्हें और उनकी एनर्जी को देख कर कोई नहीं बता सकता कि उनकी उम्र 40 है l अमोघ लीला प्रभु बहुत अधिक एनर्जेटिक है l सोशल मीडिया द्वारा पता चला है कि यह शुद्ध शाकाहारी हैं l लहसुन-प्याज तक नहीं खाते l भोजन करने से पहले वह भगवान कृष्ण को भोग लगाते हैं l उसके बाद उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करते है l
अमोघ लीला प्रभु की एनर्जी का राज :-
बता दें कि वह रोजाना सुबह उठ कर फ्रूट्स खाते है l उनका ऐसा कहना है कि हमारी बॉडी में 5 तत्व होते है वायु, अग्नि, जल, पृथ्वी और आकाश l उनका मानना है कि फ्रूट्स में अग्नि तत्व होता है इसलिए वह फल का सेवन अधिक मात्रा में करते है l ब्रेकफास्ट के बाद अगर भूख लगती है तो नारियल, नारियल पानी या आंवला भी लेते है l दोपहर को उनकी भूख बढ़ जाती है फिर वह लंच में साधा रोटी सब्जी खाते है l अगर बात करें उनके इवनिंग स्नैक्स की तो वह शाम को सूप, पोहा और खिचड़ी लेते है l शाम 6 बजने के बाद वह कुछ नहीं खाते फिर सीधा 9 बजे ही भोजन करते है l यानी 15 घंटे की इंटरमिटेंट फास्टिंग करते है l अमोघ लीला प्रभु रोज सुबह 30 मिनट एक्सरसाइज करते है जिसकी वजह से वह पूरा दिन एक्टिव रहते है l