आज जून के पहले दिन की शुरुआत सुहावने मौसम और रिमझिम बारिश के साथ हुई है l जून के पहले दिन से ही कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी l मौसम विभाग की माने तो दिल्ली के साथ कई राज्यों में भीषण गर्मी से राहत रहेगी l उत्तर पश्चिम भारत के तमाम राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी l बता दें कि IMD के मुताबिक, 06 जून तक नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम दर्ज किया जाएगा l जहां पहले मई के महीने में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो जाते थे , आज वहीं देशभर के तमाम राज्यों में इस बार मई के महीने में गर्मी से राहत रही है l नई दिल्ली में इस बार सफदरजंग वेधशाला में एक बार भी हीटवेव की स्थिति दर्ज नहीं की गई है l मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं l वहीं, बिहार और पश्चिम बंगाल में हीटवेव की स्थिति देखने को मिलेंगी l
नई दिल्ली के मौसम का हाल :-
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी गुरुवार देश की राजधानी नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जाएगा l मौसम विभाग के मुताबिक आज नई दिल्ली में गरज के साथ बारिश होगी l मौसम विभाग के मुताबिक, 02 जून को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी l बता दें, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 06 जून तक नई दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम दर्ज किया जाएगा l दिल्ली के साथ-साथ कई राज्यों में मौसम ठंडा और सुहावना है l