जैसा की आप लोग जानते है कि इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का दौर चल रहा है और इस दौर में कई ऐसे अविष्कार हुए है जिनकी सहायता से कई घंटों के काम भी कुछ मिनटों में हो जाते है l आपको बता दें कि ऐसा ही एक और अविष्कार हुआ जिसका नाम चैट जीपीटी है l ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप कुछ भी सवाल पूछोगे आपको उसका जवाब लिखित रूप यानि टेक्स्ट ( textual content material ) द्वारा प्राप्त होगा l आपको बता दें कि चैट जीपीटी का हाल ही में एक नया mannequin भी लांच हुआ है जिसका नाम है चैट जीपीटी-4 साथ ही आपको बता दें कि चैट जीपीटी गूगल सर्च इंजन की तरह काम करेगा

आइए जानते हैं CHAT GPT kya hai

CHAT GPT एक सर्च इंजन है । जो गूगल की तरह ही काम करता है। यदि आप इससे कोई भी सवाल पूछोगे उसका जवाब यह लिखित रूप में देगा । उदाहरण के लिए जैसे आप इस प्लेटफॉर्म पर स्वतंत्रता सर्च करोगे तो ये उस पर आपको खुद ही एक कंटेंट लिख कर दे देगा । यह अर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स पर आधारित एक सर्च इंजन है ।

जो कि ओपन अर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स द्वारा तैयार किया गया है । आपको बता दें कि यह हिंदी भाषा को भी स्वीकार करता है और आगे भी इसमें कई सारी भाषाएँ जोड़ी जाएगी ताकि हर भाषा से जुड़े लोग इसका इस्तेमाल कर सके। इस प्लेटफॉर्म के आने से अब लिखने की जरुरत ही समाप्त हो चुकी है। क्योकि यहां सवाल करने पर आपको खुद ही बायोग्राफी , एप्लीकेशन लेटर , निबंध और स्क्रिप्ट लिखी हुई मिल जाएगी ।

क्या है चैट जीपीटी का अर्थ ?

अर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स पर आधारित ये एक चैटबॉट है। चैट जीपीटी की फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Expert Transformer है ।इसको हम सर्च इंजन के रूप में प्रयोग करते है । इसका इस्तेमाल भाषा अनुवाद, प्रश्न उत्तर और सामग्री लेखन साहित्य सामग्री लेखन के लिए किया जा सकता है।

कैसे होता है इस्तेमाल CHAT GPT

चैट जीपीटी हमारे सवालो के जवाब हमे ढूंढ कर देता है। ये पब्लिक डाटा से हमे ज्यों का त्यों जवाब उठा कर नहीं देता है। बल्कि ये उन्हें सही भाषा में तैयार करता है। फिर उसके बाद हम तक पहुँचता है। चैट जीपीटी चैटबॉट आपके सवालों के जवाब देने के बाद आपकी संतुष्टि का ख्याल रखता है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version