आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में G20 की बैठक शुरू होने जा रही है। बता दें कि डल झील के किनारे, शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अगले तीन दिनों तक G20 के टूरिज्म वर्किंग कमिटी की बैठक होगी l जिसमें सदस्य देशों के 60 से अधिक डेलीगेट्स फिल्म और इको टूरिज्म पर अलग-अलग सेशन में चर्चा करेंगे। 22 से यानी आज से 24 मई तक चलने वाली इस मीटिंग को लेकर श्रीनगर शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक नया लुक और खूबसूरत तरीके से सजाया गया है l इस सजावट से कश्मीर की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं।
श्रीनगर की खूबसूरती में चार चांद :-
बता दें कि जम्मू कश्मीर में अगस्त 2019 में घाटी से धारा 370 हटाने के बाद यह पहला बड़ा इंटरनेशनल कार्यक्रम है l यहां सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े प्रबंध किए गए हैं। आस-पास कड़ी निगरानी रखी जाएगी l धरती और आसमान के बीच भी निगरानी रखी जाएगी l बता दें कि डल झील में मार्कोस कमांडो का पहरा है, तो वहीं श्रीनगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। एयरपोर्ट से लेकर SKICC वेन्यू तक पूरे शहर को अच्छे से सजाया गया है l जगह-जगह खूबसूरत पेंटिंग्स की गई हैं। हर एक कोने को बहुत बखूबी सजाया गया है l कुदरती तौर पर अपनी खूबसूरती के लिए जानने वाली मशहूर घाटी को बहुत सुंदर तरीके से सजाया गया है l यही वजह है कि G20 इंडियन प्रेसिडेंसी के चीफ कोऑर्डिनेटर हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा- इस मीटिंग में शामिल होने वाले डेलिगेट्स यहां आकर देख सकेंगे कि धरती पर स्वर्ग कैसा होता है।
तीन दिनों के इवेंट में क्या होगा :-
बता दें कि तीन दिनों तक चलने वाले G20 के टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में फिल्म और इको टूरिज्म जैसे मुद्दो पर चर्चा की जाएगी l इसमें इंटरनेशनल डेलीगेट्स भाग लेंगे। बता दें साथ ही दक्षिण भारतीय अभिनेता राम चरण फिल्म पर्यटन के डिसक्शन में शामिल रहेंगे। वहीं जम्मू कश्मीर, राजस्थान और एमपी के पर्यटन विभाग फिल्म टूरिज्म को लेकर आइडिया शेयर करेंगे। फिल्म पर्यटन के लिए नीति निर्माण पर धर्मा, नेटफ्लिक्स, फिक्की से पैनल चर्चा भी होगी।
श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था :-
श्रीनगर में G20 मीटिंग के लिए जहां इतनी साज-सजावट की जा रही है दूसरी तरफ वहीं चीन और पाकिस्तान के विरोध और धमकियों को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर जगह, हर कोने, हर रास्ते पर कड़ा सुरक्षा पहरा लगाया गया है। श्रीनगर शहर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बता दें कि सिक्योरिटी एजेंसियों ने बैठक के वेन्यू को अपने घेरे में ले लिया है l वहीं दूसरी ओर किसी भी आंतकी वारदात से निपटने के लिए जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। इवेंट वेन्यू के पास डल लेक में मरीन कमांडो की तैनााती की हुई है l मरीन कमांडो और सीआरपीएफ कमांडो ने डल झील में विशेष ड्रिल किया l मरीन कमांडो और सीआरपीएफ कमांडो ने डल झील में विशेष ड्रिल किया l एसकेआईसी के आसपास के इलाके को सैनिटाइज किया गया है। वहीं एनएसजी ने लाल चौक पर पेट्रोलिंग की और सुरक्षा का जायजा लिया। G20 की बैठक को देखते हुए पूरी घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है l एनएसजी और मरीन कमांडो, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की मदद कर रहे हैं l इसके साथ ही किसी विस्फोटक या आईईडी की जांच के लिए स्कैनर और खोजी कुत्तों को लगाया गया है l