दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जिन 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया हैं उनमे से एक की पहचान शाहनवाज के रूप में हुई हैं l शाहनवाज की गिरफ्तारी दिल्ली के जैतपुर पार्ट-2 इलाके के नंबरदार अपार्टमेंट से हुई है l सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाहनवाज E-90 स्थित नंबरदार अपार्टमेंट में वह रहा था l यही रह कर वह अपने आतंकी मनसूबे को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा था l परन्तु दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार तड़के ही यहीं से शाहनवाज को गिरफ्तार किया l
आपको बता दें कि सोमवार की सुबह दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने ISIS से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को धर दबोचा l इस आरोपी पर 3 लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था l
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जहां शाहनवाज को गिरफ्तार किया गया था वहां ‘नंबरदार अपार्टमेंट’ के नाम से बनी एक बिल्डिंग हैं जो बहुमंजिला है l इसी में शाहनवाज रहता था l वहां के निवासियों ने बताया कि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात यहां पर पुलिस की टीम आई थी l जिसके बाद जांच कर शाहनवाज शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया l
पार्षद ने की स्थानीय लोगो से अपील
बता दें कि स्थानीय निगम पार्षद के पति श्रीचंद्र वोहरा ने बताया कि पता लगा है कि जैतपुर इलाके में रहने वाले शाहनवाज को पुलिस ने हिरासत में लिया है l यह पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है कि एक बड़ी घटना होने से पहले उसको गिरफ्तार कर लिया l हमारे क्षेत्र के लोगों से कहना है कि “किसी को भी किराए पर रखने से पहले उसकी जांच करें और पुलिस वेरिफिकेशन करवा कर ही रखें l”
क्या हैं मामला?
बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी, उसके साथी रिजवान और अरशद को अरेस्ट किया था l जहां शाहनवाज रह रहा था वहां से पुलिस को आईईडी बनाने का सामान और पिस्टल बरामद हुआ है l जब पुलिस जांच हुई तो सामने आया कि यह सभी अलग-अलग तंजीम से ऑनलाइन जुड़े हुए थे l जानकारी के लिए बता दें कि Delhi पुलिस की स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि 3 लोगों पर पिछले महीने एनआईए ने इनाम रखा था l इसमें मोहम्मद शाहनवाज भी एक था l शाहनवाज को जैतपुर दिल्ली और अरशद को मुरादाबाद व रिजवान को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है l इसके ठिकाने हथियार और आईईडी बनाने का सामान और जिहादी लिटरेचर बरामद हुआ हैं l