सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में पिछले कुछ समय से मुनव्वर फारूकी के रिश्ते को लेकर बड़े से बड़े खुलासे हो रहे हैं l इसी बीच हाल ही में उनके रिश्ते पर खूब उंगलियां उठ रही हैं। यह और कोई नहीं बल्कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान कर रही हैं l एक बार फिर उन्होंने मुनव्वर पर निशाना साधा है और साथ ही बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद नाजिला को लेकर मुनव्वर ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसके बाद खुद नाजिला को सामने आना पड़ा।
एक्स गर्लफ्रेंड ने मुनव्वर पर लगाए गंभीर आरोप
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से मुनव्वर फारूकी और उनके रिश्तों को लेकर ‘बिग बॉस 17’ में चर्चा बनी हुई हैं l उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने मुनव्वर पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाए हैं l एक्स गर्लफ्रेंड ने उन पर नाजिला सीताशी के साथ डेट करने का आरोप लगाया हैं l बीते एपिसोड में मुनव्वर पर आयशा ने फिर से गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुनव्वर सिर्फ उन्हें और नाजिला को ही नहीं, किसी और लड़की को भी डेट कर रहे थे। वो बाहर किसी लड़की को रिश्ता भेजकर आए थे। म्यूजिक वीडियो के बहाने मुलाकात करते हैं, कोई म्यूजिक वीडियो नहीं होता है। उनकी जिंदगी में 2-3 लड़कियां थीं। वो नाजिला को भी धोखा दे रहे थे।
वहीं दूसरी तरफ अब शो में मुनव्वर ने नाजिला पर निशाना साधा है। उन्होंने अपनी सफाई में बताया कि वो नाजिला से ब्रेकअप क्यों नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि वो उन्हें धमकी देती थीं। इस आरोप के बाद अब नाजिला ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।
मुनव्वर को नाजिला देती थी धमकी
बता दें कि अपनी सफाई में मुनव्वर ने कहा कि वो नाजिला के साथ इसलिए थे, क्योंकि वो उन्हें धमकी देती थी कि अगर वो उन्हें छोड़कर गए तो उनकी जिंदगी बर्बाद कर देंगी। इतना ही नहीं बल्कि मुनव्वर ने ये भी खुलासा किया कि नाजिला ने उनकी बहन को लेकर गंदी बात कही थी, इसलिए उन्होंने नाजिला से ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद अब उनके इस बात पर नाजिला ने रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम स्टेटस पर लिखा, ‘ये शर्म की बात है कि लोग अपने बचाव के लिए झूठ बोलते हैं।’ इस क्रिप्टिक पोस्ट में नाजिला ने किसी का नाम नहीं लिया है। लेकिन यह सब देख कर फैंस को ऐसा लग रहा है कि नाजिला ने मुनव्वर पर निशाना साधा है।
घर में आएंगी मुनव्वर की बहन
जानकारी के लिए बता दें कि ‘बिग बॉस 17’ में फिलहाल फैमिली वीक चल रहा है l इसलिए अब घर में मुनव्वर की बहन आई जिसके बाद वह सभी घरवालों से मिली l लेकिन वह आयशा खान को इग्नोर कर देती हैं। इसके साथ भी अपने भाई से कहती हैं कि कम से कम उसे अहसास तो दिला सकते हैं कि उसने बुरा किया है।