नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में दबंगो और पैसेवाले लोगो का अत्याचार चरम पर दिखाई दे रहा है और दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैl एक ऐसा ही मामला ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस 2 से सामने आया है l राजेश जैन नाम के व्यक्ति ने बताया कि ओखला क्षेत्र फेस 2 में स्थित श्र्व- 48/3 की 600 गज जमीन में 8 शेयरहोल्डर है l उनमे से राजेश जैन आठवें शेयर होल्डर हैं।

उपरोक्त जमीन पर राजेश जैन की वर्षो पुरानी दूकान और घर बना हुआ है जिसमे उनका परिवार भी रहता है l राजेश जैन का कहना है कि जमीन पर उनका भी कब्ज़ा है l बीते दिनों उनकी सहमति बिना सभी 7 शेयर होल्डरों ने आशीष जैन नामक किसी कारोबारी को कीमत से भी आधे दाम पर यह जमीन बेच दी जो कि बिना राजेश जैन के बताय किया गया l

बीते शुक्रवार को देर रात को आशीष जैन ने जेसीबी से उनका मकान और दूकान को तोड़ दिया l पुलिस को सूचित करने पर पुलिस टीम थाना एसएचओ सहित पहुंची थी l शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि जमीन उनके अलावा सभी ने बेचीं होगी l लेकिन मैंने नहीं बेची है l फिर भी जमीन खरीदने वाला आशीष जैन जबरन मेरी दुकान और घर को तोड़ रहा है l

परन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की l बता दें कि शिकायतकर्ता राजेश जैन ने बताया कि यह जमीन 8 शेयर होल्डर के अधीन है l सभी 7 शेयर होल्डरों ने यह जमीन आशीष जैन को मार्केट रेट से आधी कीमत पर बेची है l लेकिन राजेश जैन अपना हिस्सा नहीं बेचा l

राजेश ने जब आशीष जैन से इसी विषय पर बात की तो उन्होंने कहा कि मैंने 600 गज अथवा पूरी जमीन खरीदने और फ्रीहोल्ड के साथ रजिस्ट्री भी करवा चुका हूं l राजेश ने उनको कहा कि इस जमीन का मामला माननीय न्यायलय में विचारधीन है लेकिन दबंगई दिखाते हुए रात के समय राजेश जैन का घर और दुकान को तोड़ दिया l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version