ईरान ने हाल ही में पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की हैं। पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी समूह जैश-ए-अदल के ठिकानों को ईरान ने निशाना बनाया। जानकारी के लिए बता दें कि जैश-ए-अदल एक सुन्नी आतंकी गुट हैं। ईरान ने पाकिस्तान पर हमले के लिए ड्रोन और मिसाइल का इस्तेमाल किया था। ईरान ने दावा करते हुए कहा हैं कि इस हमले में कई आतंकी मारे गए हैं। वही दूसरी तरफ इन हमलों की निंदा करते हुए पाकिस्तान ने कहा कि इस हमले में दो बच्चों की मौत हुई है साथ ही साथ तीन बच्चियां घायल भी हुई हैं। हमले के बाद पाकिस्तान ने ईरान के मुख्य राजनयिक को तलब किया और हवाई क्षेत्र के उल्लंघन की निंदा की. पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारे हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरानी सेना पर सीमा के पास जैश-ए-अदल के आतंकियों ने हमला किया था । इसके जवाब में अब ईरान ने उन्हें मुहतोड़ जवाब दे दिया हैं। अपने रिपोर्ट्स में मंगलवार को ईरानी मीडिया ने बताया कि ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने जैश-ए-अदल के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने का दावा किया है।
इस आतंकी संगठन ने ईरान की सिक्योरिटी फोर्स पर हमला किया था। इन्होंने पाकिस्तान और ईरान की सीमा पर हमला किया था। ईरान ने इसी हमले का बदला लेते हुए आतंकी संगठनों पर निशाना बनाया है। ईरानी मीडिया का कहना है कि इन आतंकी ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए गए हैं।