अपनी हस्ती को बचाए रखने को उम्मीद का दामन ज़रूरी है ,
दिलो दिमाग की डयोढी पर उम्मीद का आसन ज़रूरी है।
मत हार तू हिम्मत ,
पहचान ले अपनी कीमत ,
तेरी जिंदगी पर तेरा खुद का
शासन ज़रूरी है।
तू बादशाह इस कायनात का ,
तू मुसलसल आगे बढ़ता जा,
तू जीत को हासिल कर लेगा ,
तेरा इतना मान ज़रूरी है ।
छोड़ बेमानी सोचों को,
तू आगे कदम बढ़ाए जा,
समेट के अपनी सारी ताकत ,
उम्मीद का झंडा फहराए जा।
उस टिम टिम करते तारे को नहीं डराता कोई चंदा,
तू भी अपनी रोशनी से
दुनिया को नहलाए जा ।
इला पचौरी