इस गणतंत्र दिवस पर बॉलीवुड के बेस्ट डांसर और एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर रिलीज हुई l इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान मचाया कि बाकी फिल्मों के छक्के छूट गए। फिल्म तीन दिन में 100 करोड़ के आंकड़े को क्रॉस करने के करीब है। इस मौके पर नजर डालेंगे उन फिल्मों पर जो मकर संक्रांति पर रिलीज हुई थीं। फिल्म ‘फाइटर’ एक मसाला फिल्म से ज्यादा भारतीय वायुसेना की शो रील है। ये फिल्म दिखाती है कि भारतीय वायुसेना अगर ठान ले तो क्या मजाल पड़ोसी मुल्कों के ये सिरफिरे भारत की तरफ आंख उठाकर देखने की सोचें भी। ये फिल्म ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की है। और, यही दो कारक फिल्म ‘फाइटर’ को सिनेमाघरों में देखने के लिए काफी हैं। हां, ऋतिक और दीपिका पर फिल्माया गया गाना ‘इश्क जैसा कुछ’ फिल्म में न देखकर दोनों के प्रशंसकों को निराशा जरूर होगी।
क्या हैं फिल्म फाइटर की कहानी?
बता दें कि ऋतिक और दीपिका की फिल्म फाइटर एक आतंकी हमले की कहानी है l देश पर आतंकी हमला होता है और इसका बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना की एक कमान को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाती है l इसी मिशन पर पूरी फिल्म की कहानी हैं l फिल्म में इस मिशन से ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर जुड़े हैं l आप देखेंगे कि फिल्म फाइटर की कहानी में देशभक्ति का जज्बा है और वायु सेना के पायलट्स की लाइफ की भी झलक मिलती है l
फाइटर में एक्टिंग
बता दें कि फिल्म फाइटर में सभी सितारों ने एक्टिंग बेहद ही अच्छी की हैं l ऋतिक रोशन ने अपने किरदार को शानदार ढंग से निभाया है और वह जंचते भी हैं l वहीँ दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण भी बेहद ही सुन्दर हैं और वह इस रोल में बेहद ही अच्छी लग रही हैं l अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर ने ठीक-ठाक काम किया है l
फाइटर का डायरेक्शन
जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ आनंद ने पठान को डायरेक्ट किया था और फाइटर में वह बतौर डायरेक्टर एक पायदान ऊपर आ गए हैं l फिल्म में देशभक्ति का जज्बा पिरोना उन्हें बखूबी आता है l फिर दीपिका और ऋतिक फिल्म को मजबूती से थामते हैं l सिद्धार्थ आनंद ने विजुअल्स और एक्शन के जरिये फिल्म को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया l