बॉबी देओल ने फिल्म एनिमल के साथ एक बार फिर से बॉलीवुड जगत में शुरुआत की l एनिमल हिट होने के बाद से ही बॉबी देओल की चारो तरफ चर्चाएं होनी शुरू हो गयी l फिल्म एनिमल में बॉबी देओल के लुक को और उनकी दमदार एक्टिंग को लोगो ने बेहद पसंद किया था l अब हाल ही में एक बार फिर से साउथ की फिल्म के जरिए उन्होंने अपने फैंस को सरप्राइज दें दिया हैं l 27 जनवरी यानी आज बॉबी देओल अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं l इसी बीच उनके साउथ की अपकमिंग फिल्म कंगुवा से लुक की पहली झलक सामने आ गई है, जिसे देखकर फैंस की बोलती बंद हो गई है l फिल्म एनिमल के बाद अब फैंस को बॉबी की एक और धमाकेदार फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार हैं l
फिल्म कंगुवा में बॉबी देओल का लुक
आपको बता दें कि सूर्या की फिल्म कंगुवा से बॉबी देओल के किरदार उधिरन की पहली झलक शेयर की गई हैं l जिसमें लंबे बाल, लोगों के बीच घिरे बॉबी देओल को फैंस देखकर हैरान रह गए हैं l बॉबी देओल का लुक पोस्टर में बेहद ही आकर्षित नजर आ रहा हैं l पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फैंस ने लिखा कि रूथलेस, पॉवरफुल, और कभी ना भूलने वाला l वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, पिछले पोस्टर्स से बहुत अच्छा है l इसी बीच तीसरे यूजर ने लिखा, एनिमल भी इसके आगे फीका लग रहा है l
सूर्या ने दी शूटिंग पूरे होने की अपडेट
बता दें कि एक्टर सूर्या ने इससे पहले कंगुवा की शूटिंग पूरी करने का अपडेट देते हुए एक नई तस्वीर शेयर करते हुए लिखा हैं कि “कंगुवा के लिए मेरा आखिरी शॉट l पूरी यूनिट पॉजिटिविटी से भरी हुई है l यह एक का अंत है और कई की शुरुआत है l सभी यादों के लिए डियर शिवा और टीम को शुक्रिया l कंगुवा बहुत बड़ा और खास है, आप सभी के इसे स्क्रीन पर देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते l” जानकारी के लिए आपको बता दें कि फिल्म कंगुवा की अभी तक रिलीज डेट सामने नहीं आई है l परन्तु फिल्म का निर्माण तेजी से चल रहा हैं l