मंगलवार 8 अगस्त यानी आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के बाद अब उन्हें बंगला भी आवंटित कर दिया गया है। हाउसिंग कमेटी ने उन्हें सदस्यता बहाल होने के एक दिन बाद दिल्ली के 12 तुगलक लेने वाला बंगला वापस दे दिया है l उन्होंने बंगला मिलने पर कहा, “मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है l”

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार 4 अगस्त को मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्दि पर रोक लगा दी थी l इसके बाद ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई l इसके बाद उन्हें फिर से बंगला मिला है l

राहुल की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी रोक

बता दें कि संसद सदस्यता जाने से पहले राहुल गांधी इसी बंगले में रहते थे। यह बंगला साल 2004 से ही राहुल गांधी के नाम पर आवंटित था। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को सजा पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर राहुल गांधी की सांसदी को बहाल कर दिया था।

राहुल गांधी से बंगला क्यों लिया गया था?

राहुल गांधी को मोदी उपनाम मामले में गुजरात के सूरत की एक अदालत ने 23 मार्च को दो साल की सजा सुनाई थी l इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी थी l फिर उन्हें सरकारी बंगला खाली करने के लिए नोटिस दिया गया l

मोदी सरनेम मामले में हुई थी राहुल को सजा

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में सजा सुनाई गई थी। सूरत कोर्ट ने उन्हें मोदी सरनेम मामले में दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता भी चली गई थी। साथ ही उनका सरकारी बंगला भी वापस ले लिया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने राहुल के पक्ष में फैसला सुनाया था और उनकी सजा पर रोक लगा दी थी। बता दें कि राहुल गांधी ने 22 अप्रैल 2023 को दिल्ली के 12 तुगलक लेने वाला बंगला 19 साल बाद खाली किया था l उन्होंने इस दौरान कहा था कि सच्चाई की जो भी कीमत वो चुकाएंगे l इसके लिए हमेशा वो तैयार हैं l उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे घर दिया था, लेकिन छीन लिया गया, कोई बात नहीं. इस मौके पर मां सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं l

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version