अरविन्द केजरीवाल ने छोड़ दिया दिल्ली का सीएम् पद। अब क्या आतिशी संभाल दिल्ली का सीएम् पद। आपको बता दे की जब पूर्व मंत्री अरविन्द केजरीवाल जेल में थे तब आतिशी ने सीएम् पद संभाला था अब क्या वो केजरीवाल के बाद सीएम् पद सम्हाल पाएंगी। क्या अब आतिशी दिल्ली के विकास के लिए कोई और उसकी उन्नति के कार्य करेंगी।

क्या केजरीवाल की वापसी तक आतिशी सम्हालेगी पार्टी का भार ?

हमारे सूत्रों से पता चला है की जब तक केजरीवाल पार्टी में वापसी नहीं करते तब तक आतिशी अपनी कुर्सी के बराबर में केजरीवाल की कुर्सी बराबर में रख कर पार्टी का कार्य करेंगी। उन्होंने बताया है की जैसे भरत राम जी की चरण पादुकाए रख कर राज्य का कार्य करेंगे वैसे ही आतिशी भी अपने बराबर में केजरीवाल के कुर्सी बराबर में रख कर कार्य करेंगी,ताकि केजरीवाल वापिस आकर अपनी कुर्सी संभल सके। इसी पर बीजेपी के नेता तंज कस्ते हुए बोले की जब दिल्ली के जनता उन्हें सीएम्पद के लिए चुनेगी तभी वह सीएम् बन पाएंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version