REPORTED BY SHREYA DUBEY
आज कल जहां कारोबार करने के लिए अच्छे विकल्प नहीं मिल रहे है तो वही दूसरी तरफ महंगाई ने अलग तांडव मचा कर रखा है। ऐसे में अगर कोई उदयमी स्टार्टअप करना चाहे तो कैसे करे? इस सवाल का जवाब है क्रेडिट कार्ड l आज हम आपको बातएंगे कि कैसे आप इस राम बाण रूपी क्रेडिट कार्ड से अपना काम कर सकते है बिना किसी बिल के जाल में फसे।
उद्यमियों के लिए क्रेडिट कार्ड बना वरदान
स्टार्टअप उद्यमियों के लिए क्रेडिट कार्ड एक वरदान है। इसके इस्तेमाल से आप लोन लेकर अपना काम स्टार्ट कर सकते है। यह एक अच्छा और लॉन्ग टाइम इन्वेस्टर के रूप में आपका सहयोग करता है। परन्तु जहा लाभ होता है वहां नुकसान भी। जी हां कहने को तो क्रेडिट कार्ड बड़े से बड़े और खास कर आम आदमियों के लिए एक जादुई चिराग के रूप में साबित होती है। बता दें क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल जरूरी है। ऐसा करने से आप अपनी कमाई को स्मार्टली मैनेज कर सकते हैं। और अगर आप इसका इस्तेमाल लापरवाही से करते हैं तो निश्चित तौर पर कर्ज के जाल में फंस सकते हैं। भले ही आपके पास कितना ही बेहतर क्रेडिट कार्ड हो, आप ज्यादा ब्याज दर वाले लोन और काफी अधिक बकाया राशि के झंझट में फंस सकते हैं। आपको बता दें क्रेडिट कार्ड एक ऐसी चीज है, जिसका सही से इस्तेमाल कर पाना हर किसी के बसकी बात नहीं है। सही से इस्तेमाल का मतलब है कि प्रॉपर मनी मैनेजमेंट।
कैसे बचे महंगे बिल से
बता दें अंधाधुंध शॉपिंग की वजह से कई बार क्रेडिट कार्ड का आउटस्टैंडिंग अमाउंट इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि लोग उसे देखकर ही घबराने लगते हैं। चिंता होने लगती है कि इतना पैसे भरेंगे कैसे? जानकारी के लिए बता दें क्रेडिट स्कोर सही बनाए रखना इसके लिए भी जरूरी है कि क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर या फिर समय से पहले भरा जाए। क्रेडिट स्कोर बाद में लोन की ज़रूरत पड़ने पर काम आता है, अच्छे क्रेडिट स्कोर का मतलब होता है कि आप लोन लेते हैं तो सही समय पर चुका देते हैं और आपके लोन के अप्रूव होने की संभावना बढ़ जाती है। अपने क्रेडिट कार्ड और दूसरे खर्चों पर एक नज़र दौड़ाए तो आपको बहुत-से खर्चे ऐसे मिलेंगे, जिनके बिना आपका काम चल सकता था। वो खर्चा बाहर खाने से लेकर शॉपिंग तक किसी भी चीज़ का हो सकती है। अगर आपको अपने क्रेडिट कार्ड का बिल चुका पाना असंभव लग रहा है तो बैंक के क्रेडिट कार्ड सर्विस में बात करें इसे आप बड़े बड़े बिलो से बच सकते है।